Deepika Padukone Birthday Wishes in Hindi

ANAND
0

किंग खान के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका पादुकोण का 5 January जन्मदिन के दिन पर चाहने वालों ने ढेर सारी बधाई दी. दीपिका का जन्म 5 January 1986के अनुसार 39 बर्थडे सेलिब्रेट किया जा रहा है. नहीं जानते हैं दीपिका से जुड़े रोचक तथ्य और अजनबी बातें.


Deepika Padukone Birthday Wishes

दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के साथ 2007 में ओम शांति ओम फिल्म के जरिए पर्दे पर दिखाई दी है. इस फिल्म में दीपिका ने डबल रोल की भूमिका निभाई. दीपिका की कई सारी ऐतिहासिक भूमिका है फिल्मों के द्वारा दिखाई देती है. बॉलीवुड में दीपिका को साड़ी फैशन की वजह से जाना जाता है जिसकी वजह से गूगल पर कई सारे चाहने वाले दीपिका को "deepika padukone in saree" की कीवर्ड के साथ-साथ करते हुए दिखाई देते हैं.


दीपिका के किरदारों मैं कुछ ऐसे किरदार है जो काफी आईकॉनिक माने गए हैं. दीपिका इस साल अपना बर्थडे (Deepika Padukone Birthday) 5 जनवरी को सेलिब्रेट कर रही है. दीपिका ने अब तक बेहतर किरदार प्रदर्शन में सिंघम अगेन में शक्ति शेट्टी का किरदार काफी प्रसिद्ध पूर्वक रहा. दीपिका का सबसे पॉपुलर चेन्नई एक्सप्रेस में मिनिमम का रोल दर्शकों कौ ने काफी पसंद किया था.


फिल्मी दुनिया में दीपिका पादुकोण के कुछ फिल्मी डायलॉग को लोग हमेशा याद करते हैं जिसमें चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म का डायलॉग "कहां से खरीदी इतनी बकवास डिक्शनरी" यह डायलॉग चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express) फिल्म का यादगार और पॉपुलर बना रहा. फिल्म सिंघम अगेन में रोहित शेट्टी के द्वारा बताया गया कि लेडी सिंघम के किरदार को काफी मजबूत तैयार किया गया है. इस वजह से दीपिका के किरदार को काफी बेहतर और फोकस किया गया था.


दीपिका के कई सारे चाहने वाले दीपिका को कई बार सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. दीपिका अवॉर्ड फंक्शन में ज्यादातर साड़ी पहनकर दिखाई देती है जिसकी वजह से कई सारे चाहने वाले उनकी साड़ी (deepika padukone in saree) को पसंद करते हैं. दीपिका के पॉपुलर साड़ी फैशन में Torani Embroidered Sari, Sabyasachi Monochromatic Sari, Manish Malhotra Textured Sari, AJSK Ruffled Sari, Sabyasachi Sequin Sari, Sabyasachi Netted Sari, Payal Khandwala Pleated Sari यह पॉपुलर saree डिजाइन दिखाई देती है.


दीपिका पादुकोण ने अब तक 50 से भी अधिक फिल्मों में मुख्य भूमिका में कार्य किया है. इन फिल्मों में हिंदी कन्नड़ तमिल और हॉलीवुड की फिल्में शामिल है. दीपिका पादुकोण की पॉपुलर फिल्मों में Pathaan (2023), Chhapaak (2020), Padmaavat (2018), Bajirao Mastani (2015), Piku (2015), Goliyon Ki Raasleela Ram-Leela (2013), Yeh Jawaani Hai Deewani (2013), Chennai Express (2013), Om Shanti Om (2007) यह फिल्में कॉपी ब्लॉकबस्टर रही है. इन फिल्मों की वजह से दीपिका के किरदार को अलग-अलग भूमिका में लोगों ने काफी पसंद किया है.


बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पांचवीं सबसे बड़ी रईस एक्ट्रेस में दीपिका पादुकोण का नाम है. दीपिका पादुकोण की 500 करोड़ से भी अधिक की शानदार नेटवर्थ की वजह से रईस एक्ट्रेस में पांचवें नंबर पर का मुकाम अपने नाम किया है?


फिल्मों के अलावा दीपिका और माध्यम से भी पैसा कमाती है जिसमें ब्रांड प्रमोशन, इवेंट, खुद का ब्रांड और प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से पैसा कमाती है.


दीपिका ने अपना skin care ब्रांड (82 E) 2022 में लॉन्च किया था, इसमें महिलाओं के लिए कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाते हैं.


दीपिका ने अपना प्रोडक्शन हाउस 2018 में शुरू किया जिसमें पहली फिल्म "छपाक" इस फिल्म से अपना प्रोडक्शन की शुरुआत की थी.


दीपिका का अपना क्लॉथिंग ब्रांड भी है जो 2019 में शुरू किया है. यह ब्रांड आज ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन खरीदारी के लिए अवेलेबल है.


Deepika Padukone Birthday Wishes in Hindi​

दीपिका पादुकोण अभिनय और खूबसूरती की वजह से एक प्रतिष्ठित फिल्म अभिनेत्री बन चुकी है. अभिनेत्री को Birthday Wishes, वॉलपेपर और कैप्शन के माध्यम से जन्मदिन को और खास बना सकते हैं.


"दिलों पर राज करने वाली और टीवी स्क्रीन की रानी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं 💕🎂".


" आईकॉनिक और खूबसूरत दीपिका पादुकोण को उनकी खूबसूरती और मुस्कान की तरह उज्जवल दिन की बधाई 💫🎥".


"लाखों दिलों पर राज करने वाली रानी को जन्मदिन की शुभकामनाएं".


"बॉलीवुड के चमकते सितारे को जन्मदिन की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं 💕🎂".


" उसे लड़की को जन्मदिन की शुभकामनाएं जो सपने को सच करने में प्रेरित करती है 🥂❤️".


" बॉलीवुड की लेडी सिंघम को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं".


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)