Ronaldo youtube channel fastest 10 million subscribers on youtube

ANAND
0

विश्व के सबसे पॉपुलर फुटबॉल प्लेयर cristiano ronaldo ने हाल ही में यूट्यूब पर अपना नया चैनल शुरू किया है. चैनल की खास बातों में यह है कि ronaldo youtube channel विश्व का सबसे कम समय में अधिक सब्सक्राइबर प्राप्त करने वाला चैनल बन चुका है. यूट्यूब पर यह चैनल Jul 8, 2024 के दिन पर UR · Cristiano के नाम से शुरू किया गया है. इस चैनल का username @cristiano है. आईए जानते हैं fastest 10 million subscribers on youtube पर प्राप्त करने वाले इस चैनल के बारे में.



Cristiano ronaldo youtube channel

दुनिया के सबसे प्रसिद्ध फुटबॉल प्लेयर cristiano ronaldo ने अपना नया यूट्यूब पर Vlog चैनल Jul 8, 2024 को शुरू किया है. इस चैनल पर मात्र 19 वीडियो डालें गए हैं. चैनल की जानकारी के अनुसार अब तक इस चैनल ने 19.9M सब्सक्राइबर प्राप्त कर चुका है. यूट्यूब पर चैनल का नाम ur cristiano के नाम से रखा गया है. चैनल का यूजरनेम @cristiano है. यूट्यूब के सब्सक्राइबर प्राप्त करने के अनुसार उन्हें 10 मिलियन पर यूट्यूब की तरफ से गोल्डन प्ले बटन दिया गया है इसका वीडियो उनके चैनल पर हाल ही में अपलोड किया गया है. इस वीडियो को यूट्यूब पर "The golden button… for my golden kids" के नाम से पब्लिश किया गया है.


Cahnnel Name UR · Cristiano
Usrname @cristiano
About Welcome to UR Cristiano - the official YouTube channel of Cristiano Ronaldo. SIUUUbscribe!
Channel Url www.youtube.com/@cristiano
Channel Joined Jul 8, 2024
Country Portugal


Fastest 10 million subscribers on youtube

ur cristiano youtube channel पर लाखों लोगों ने काफी जबरदस्त प्रतिशत दिया है जिसकी वजह से इस नए चैनल पर पहला वीडियो पोस्ट करते हैं कुछ ही घंटे के अंदर एक मिलियन से अधिक लोगों ने हिस्से सब्सक्राइब किया. जानकारी के अनुसार अब तक इस चैनल ने 19.9 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर प्राप्त कर चुका है. और या क्रिस्टियानो रोनाल्डो के यूट्यूब चैनल का नया रिकॉर्ड है.


सब्सक्राइबर की संख्या 10 मिलियन होने पर, जिसमें देखा गया है कि यह विश्व का सबसे अधिक सब्सक्राइबर पर प्राप्त करने वाला चैनल बन चुका है और इसने यह एक नया रिकॉर्ड बनाया है. यूट्यूब की तरफ से गोल्डन प्ले बटन आने पर इसका वीडियो अपने घर वालों के साथ cristiano की तरफ से पब्लिश किया गया है. इस वीडियो में उन्होंने लोगों से अपनी खुशी बाटी और सभी सब्सक्राइबर के लिए धन्यवाद कहां.


विश्व का सबसे तेजी से ग्रंथ होने वाला है यह चैनल अपने परिवार स्वास्थ्य पोषण तैयारी रिकवरी शिक्षा और व्यवसाय के बारे में जानकारी देगा इसकी जानकारी चैनल के माध्यम से दिए गए हैं. चैनल का इंटरव्यू यूट्यूब पर पब्लिश किया गया है इस पर यह सब बातें बताई गई हैं. cristiano ronaldo यूट्यूब के अलावा इंस्टाग्राम, x (ट्विटर), और फेसबुक इन प्लेटफार्म भारी फॉलोवर्स के साथ अलग-अलग पोस्ट करते हुए दिखाई देते हैं.


गूगल के प्लेटफार्म पर cristiano ronaldo का नजर आना उनके फॉलोअर्स के लिए काफी आश्चर्यजनक था. यूट्यूब का भी पुराना प्लेटफार्म होने के बावजूद भी अब तक cristiano की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई थी. आखिरकार काफी लंबे समय के बाद @youtube पर उनकी लाइफ स्टाइल के बारे में जानकारी के लिए ur cristiano चैनल आ चुका है. जानकारी के अनुसार बहुत ही जल्द mrbeast चैनल से अधिक सब्सक्राइब होने की संभावना दिखाई दे रहे हैं. चैनल के वीडियो में अधिक व्यूज प्राप्त करने वाला mrbeast चैनल ur cristiano अधिक हो प्राप्त कर चुका है.


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)