Toyota Fortuner Leader : आ गया 2024 का नया वर्जन जानें फीचर्स और कीमत के बारे में

Satish Kushwaha

भारत में टोयोटा ग्राहकों के लिए "fortuner leader" वेबसाइट पर डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं| इस इस एडिशन के द्वारा 2.8 लीटर का डीजल इंजन मिलता है| यह गाड़ी सिर्फ 4*2 में उपलब्ध कराई गई है| लेटेस्ट गाड़ी में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट की वजह से गाड़ी की दिखावटी में बेहतर दर्शन दिखाई पड़ता है|


fortuner leader price in india

Modeltoyota fortuner leader
रंग विकल्प (ब्लैक रूफ के साथ)प्लैटिनम पर्ल व्हाइट, सुपर व्हाइट, सिल्वर मेटालिक
इंजन2.8-लीटर 
डीजल
bhp201
मैनुअल संस्करण 420Nm
स्वचालित गियरबॉक्स संस्करण500Nm ( पीक टॉर्क)
गियरबॉक्सछह-स्पीड मैनुअल और स्वचालित

फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन के नए फीचर्स में वायरलेस चार्जर, फ्रंट बम्पर स्पॉइलर, टीपीएमएस और रियर और , ब्लैक-आउट अलॉय व्हील दिए गए हैं| रंग विकल्प में तीन अलग-अलग कलर खरीदने के लिए दिए गए हैं जिसमें ब्लैक रूफ के साथ तीनों कलर शामिल हैं| ब्लैक रूफ के साथ दिए जाने वाले कलर में प्लैटिनम पर्ल व्हाइट, सुपर व्हाइट, सिल्वर मेटालिक यह तीन नए एडिशन अवेलेबल है|


टोयोटा फॉर्च्यूनर सव सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है| इस कंपनी द्वारा फॉर्च्यूनर का नया "Leader Edition" लॉन्च की वजह से नए ग्राहक के लिए लेटेस्ट सुविधाओं का लाभ मिलने वाला है|


Fortuner leader price in india

ग्राहकों को भारत में "fortuner leader" बुकिंग के लिए कीमत की घोषणा कंपनी की तरफ से नहीं की है| यह सुविधा डॉलर लेवल पर की जाने वाली है| इसको खरीदार डीलर के माध्यम से कीमत की जानकारी लेनी होगी| खरीददार इस गाड़ी को खरीदने के लिए बुकिंग अमाउंट 50000 रुपए की जमा राशि के साथ बुक करवा सकता है|


टोयोटा फॉर्च्यूनर सबसे बिकने वाली कर में से एक है जो 2009 में अपने पहले मॉडल खरीदने के लिए अवेलेबल किया गया था| अब तक इस मॉडल के 2 लाख 51000 से भी ज्यादा यूनिट बिक्री हो चुके हैं| टोयोटा अपनी मजबूती, शक्ति और स्टाइल के साथ toyota fortuner को आगे बढ़ा रहा है| अपने श्रेणी में टोयोटा फॉर्च्यूनर सबसे बेहतर विकल्प की प्रतिबद्धता का प्रमाण है| \