Toyota Fortuner Leader : आ गया 2024 का नया वर्जन जानें फीचर्स और कीमत के बारे में

ANAND
0

भारत में टोयोटा ग्राहकों के लिए "fortuner leader" वेबसाइट पर डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं| इस इस एडिशन के द्वारा 2.8 लीटर का डीजल इंजन मिलता है| यह गाड़ी सिर्फ 4*2 में उपलब्ध कराई गई है| लेटेस्ट गाड़ी में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट की वजह से गाड़ी की दिखावटी में बेहतर दर्शन दिखाई पड़ता है|


fortuner leader price in india

Modeltoyota fortuner leader
रंग विकल्प (ब्लैक रूफ के साथ)प्लैटिनम पर्ल व्हाइट, सुपर व्हाइट, सिल्वर मेटालिक
इंजन2.8-लीटर 
डीजल
bhp201
मैनुअल संस्करण 420Nm
स्वचालित गियरबॉक्स संस्करण500Nm ( पीक टॉर्क)
गियरबॉक्सछह-स्पीड मैनुअल और स्वचालित

फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन के नए फीचर्स में वायरलेस चार्जर, फ्रंट बम्पर स्पॉइलर, टीपीएमएस और रियर और , ब्लैक-आउट अलॉय व्हील दिए गए हैं| रंग विकल्प में तीन अलग-अलग कलर खरीदने के लिए दिए गए हैं जिसमें ब्लैक रूफ के साथ तीनों कलर शामिल हैं| ब्लैक रूफ के साथ दिए जाने वाले कलर में प्लैटिनम पर्ल व्हाइट, सुपर व्हाइट, सिल्वर मेटालिक यह तीन नए एडिशन अवेलेबल है|


टोयोटा फॉर्च्यूनर सव सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है| इस कंपनी द्वारा फॉर्च्यूनर का नया "Leader Edition" लॉन्च की वजह से नए ग्राहक के लिए लेटेस्ट सुविधाओं का लाभ मिलने वाला है|


Fortuner leader price in india

ग्राहकों को भारत में "fortuner leader" बुकिंग के लिए कीमत की घोषणा कंपनी की तरफ से नहीं की है| यह सुविधा डॉलर लेवल पर की जाने वाली है| इसको खरीदार डीलर के माध्यम से कीमत की जानकारी लेनी होगी| खरीददार इस गाड़ी को खरीदने के लिए बुकिंग अमाउंट 50000 रुपए की जमा राशि के साथ बुक करवा सकता है|


टोयोटा फॉर्च्यूनर सबसे बिकने वाली कर में से एक है जो 2009 में अपने पहले मॉडल खरीदने के लिए अवेलेबल किया गया था| अब तक इस मॉडल के 2 लाख 51000 से भी ज्यादा यूनिट बिक्री हो चुके हैं| टोयोटा अपनी मजबूती, शक्ति और स्टाइल के साथ toyota fortuner को आगे बढ़ा रहा है| अपने श्रेणी में टोयोटा फॉर्च्यूनर सबसे बेहतर विकल्प की प्रतिबद्धता का प्रमाण है| \


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)