जान्हवी कपूर, राजकुमार राव की ‘Mr & Mrs Mahi’ का पहला पोस्टर जारी, देखें देर ना हो जाए

ANAND
0

31 May के दिन आने वाली जानवी कपूर की नई फिल्म ‘Mr & Mrs Mahi’ 15 अप्रैल रिलीज किया गया है|


mr & mrs mahi first poster

जानवी कपूर और राजकुमार राव की आने वाली नई फिल्म का पहला पोस्टर दर्शकों को देखने के लिए जारी हो चुका है| फिल्म का पोस्टर में किसी भी चेहरे को दिखाई नहीं दिया है| पोस्ट को देखने के बाद जीत पर की गई पोस्ट को शेयर किया मोमेंट को दिखाया गया है|


फिल्म में काफी दिग्गज कलाकार कार्य करते हुए दिखाई देने वाले हैं| जानवी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस पोस्ट की मदद से अपनी नई फिल्म की जानकारी अपने चाहने वालों को दी| इस फोटो को अलग-अलग लोगों को टैग किया है जिसमें फिल्म कार्य करने वाले लोग दिखाई पड़ रहे हैं| फोटो में टैग होने वाले अकाउंट में @karanjohar @apoorva1972 @rajkummar_rao @sharanssharma @mehrotranikhil @somenmishra @dharmamovies @zeestudiosofficial @sonymusicindia यह अकाउंट शामिल है|



आने वाले दिनों में फिल्म के बारे में और जानकारी मिल जाएगी | तब तक के लिए के जान्हवी कपूर फिल्म के बारे में पोस्ट के कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं|


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)