National Film Award के में महोत्सव में Allu Arjun, Alia Bhatt, Kriti Sanon and Kangana Ranaut इनको National Film Award में सम्मानित किया गया| मिले हुए अवार्ड को अपने फैंस के साथ हर किसी ने उसकी झलक शेर की है|
अवार्ड के समय Kriti Sanon and Allu Arjun ने slefi द्वारा अपने आनंद को व्यक्त किया| इन फोटोस को उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं|
Kriti Sanon and Allu Arjun के साथ-साथ आलिया भट्ट ने भी इस अवार्ड को जीता है और अपने फ्रेंड्स के साथ तीनों ने मिलकर अपनी तस्वीर इंटरनेट पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा प्रदर्शित किए हैं|
National Film Award Kriti Sanon
Kriti Sanon बॉलीवुड पॉपुलर अभिनेत्री है जो बॉलीवुड फिल्मों में कई सारे फिल्में में काम कर चुके हैं| इनके कई सारे तेलुगू फिल्म काम देखने को मिलता है|
अपनी सुंदरता और एक्टिंग की कौशल पर इनको काफी भारी मात्रा में फैन फॉलोइंग का सपोर्ट मिला है| Kriti Sanon अलग-अलग पापुलर एक्टर के साथ काम कर चुके हैं जिसमें शाहरुख खान, अक्षय कुमार, वरुण धवन, अल्लू अर्जुन इन पापुलर स्टार के साथ इनका काम करने का मौका मिला है|
National Film Award Kriti Sanon पहली बार यह अवार्ड मिला है जिसकी वजह से उनके चेहरे पर या खुशी काफी झलक रही है| ऐसे तो अलग-अलग खबर से इन्हें काफी बार सम्मानित किया है| अवार्ड को लेते समय देश के राष्ट्रपति की मौजूदगी में या अवार्ड प्राप्त हुआ है|
congratulations for your first national award @kritisanon 🫶
— 𝒌𝒐𝒐𝒌𝒚 (@apnadheklo) October 17, 2023
much deserved ❤️🔥#KritiSanon #NationalFilmAwards pic.twitter.com/34Ct2UG4Tf
National Film Award Allu Arjun
Allu Arjun तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार हैं जिन्होंने पुष्पा फिल्म की वजह से पूरी दुनिया भर में नाम कमाया है| पुष्पा फिल्म के पहले अल्लू अर्जुन ने कई सारे फिल्मों में काम किया है| अल्लू अर्जुन की कई सारी फिल्में इंटरनेट पर अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए अवेलेबल है|
National Film Award Allu Arjun इस अवार्ड को लेने के बाद Kriti Sanon and Aliya Bhaat के कई सारी तस्वीरें में दिखाई पड़े हैं| इस फिल्म अवार्ड की वजह से अल्लू अर्जुन की प्रशंसा इंटरनेट पर सोशल मीडिया द्वारा की जा रही है|
National Film Award Kangana Ranaut
बॉलीवुड फिल्म की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना कई सारे फिल्मों में अपना अच्छा प्रदर्शन दर्शकों को दिखा चुकी है| इनके डांस और एक्टिंग के कई सारी जाने वाले इन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं|
कंगना का खुद का प्रोडक्शन होने की वजह से कई सारे फिल्में उनके खुद के प्रोडक्शन द्वारा ही बनाई जाती हैं|
कंगना को National Film Award अवार्ड के मिलने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर चाहने वालों को यह खुशखबरी दी है|
इस अवार्ड को दूरदर्शन टीवी चैनल द्वारा आम लोगों को देखने के लिए अवेलेबल किया गया था|
No one can match the grace and natural beauty of #KanganaRanaut! #NationalFilmAwards #Doordarshan #AliaBhatt #Pushpa2TheRule #AlluArjun #KritiSanon #KaranJohar pic.twitter.com/5dYkVO3ucL
— Show Len (@LenshowP) October 17, 2023
National Film Award Alia Bhatt
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार अभिनेत्री आलिया भट्ट National Film Award का सम्मान का मौका मिल चुका है| आलिया भट्ट के कई सारी फिल्में ओटीपी प्लेटफार्म पर देखने के लिए अवेलेबल है| कुछ फिल्में यूट्यूब पर भी जाकर देख सकते हैं|
आलिया भट्ट को बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध एक्टर में जानी जाती है| इंटरनेट पर मीडिया के जवाबों को ठीक तरीके से न देने पर कई बार Troll हो चुके हैं|
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने शाहरुख खान, वरुण धवन, विकी कौशल्य के साथ कई सारी पॉपुलर फिल्में काम कर चुके हैं|
you have any question comment below