Android 14 आइए जानते हैं नए ऑपरेटिंग सिस्टम में क्या कुछ खास

ANAND
0

Android 14 मैं AI और ढेर सारे शॉर्टकट और कई सारे न्यू फीचर्स मिले हैं, आईए देखते हैं इसके नए फीचर्स और क्या है इसमें और खास| Android 14 update को प्राप्त करने वाले स्मार्टफोन में फोन के साथ Pixel 8 Pro Android 14 और Pixel 8 इस फोन में लॉन्च के साथ ही अपडेट मिले हैं|


वर्तमान समय में इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल pixel fold, Pixal 7a, pixal7 pro, pixal 7, pixal 4a, pixal 5a, pixal 5, pixal 6, pixal 6 pro, pixal 6a, Pixal 7 इन स्मार्टफोन को Android 14 अपडेट मिलेगा|


Android 14

Android User कई सारे दिनों से नई फीचर्स के तलाश में थे लेकिन ऑपरेटिंग सिस्टम को नए तरीके से मार्केट में आने के लिए कई सारे परेशानियों का सामना करना पड़ता है| जिसमें फीचर्स को सही तरीके से काम करने में और उसकी टेस्टिंग करने में काफी समय ऑपरेटिंग सिस्टम का खर्च होता है|


गूगल स्मार्टफोन के साथ Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च कर दी गई है| लेकिन यह पुराने मोबाइल में अब तक किसी को भी अपडेट के द्वारा नहीं मिली है| अपडेट कुछ मोबाइल को मिलने वाले हैं जिसमें 5G स्मार्टफोन के कुछ फोन शामिल है|


Pixal 8 इस गूगल के स्मार्टफोन में Android 14 अपडेट के तौर पर दिया गया है| फीचर्स में है स्मार्टफोन यूजर को AI टूल्स का इस्तेमाल लेटेस्ट तरीके से कर सकेंगे| साथ में ही सिक्योरिटी को और बड़ा किया गया है|


फीचर्स में यूनिक लॉक स्क्रीन वॉलपेपर बना सकते हैं, इस फीचर्स को दूसरे मोबाइल में मिलने की संभावना अभी तक बताई गई नहीं है|


Android 14 Health and privacy-related features

Android 14 कि इस नए अपडेट में यूजर के स्वास्थ्य पर खास ध्यान रखा गया है, जिसमें फोन में स्वास्थ्य को प्रतिकूल रखने के लिए नियंत्रित रखने के लिए अलग-अलग फीचर्स का लाभ उठा पाएंगे|


फोन में यूजर की सिक्योरिटी को मजबूत बनाने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम को और सुरक्षित बनाया गया है| जिसमें और सुधार अपडेट के द्वारा किए जाएंगे|


अलग-अलग एप्स अपने यूजर का हेल्थ डाटा एक्टिविटी से बनाते हैं और उन्हें प्रदर्शित करते हैं| इस Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम को यूजर को अपना हेल्थ डाटा गोपनीय रखने का अधिकार देखने को मिलता है|


एंड्रॉयड 14 इस ऑपरेटिंग सिस्टम में संवेदनशील डाटा को महत्व दिया गया है| जिसमें चार अंको का पिन और 6 अंको का पासवर्ड में सुरक्षा में और बेहतर बनाए गए हैं|


फोन में अंक वाले पासवर्ड दबाने के बाद ओके की बटन की जरूरत नहीं पड़ेगी सही पासवर्ड डालने के बाद फोन ऑटोमेटिक अनलॉक होगा|


एंड्रॉयड 14

एंड्रॉयड 14 फरवरी 2023 गूगल के पूर्व लोकल कार्यक्रम में लॉन्च किया गया| आने वाले समय में ओईएम द्वारा सैमसंग, oneplus, Oppo, sony, Teckno, Vivo, Xiomi, Redmi, nothing, इन कंपनियों के स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 का अपडेट मिलने की संभावना है|


स्मार्टफोन में तस्वीर और अच्छी दिखने के लिए अल्ट्रा एचडीआर और बेहतर बनाया गया है|


डिवाइस में मीडिया प्लेयर को जोड़ा गया है|


फोन में हेल्थ कंटेंट के पहले से ही कुछ प्रमुख अप दिए जाएंगे जिसकी वजह से हेल्थ को ट्रैक कर सके और अपना डाटा सुरक्षित रखा जा सके|


फोन में फिंगरप्रिंट लॉक और 6 अंकों का पासवर्ड पर ऑटोमेटिक लॉक का अनलॉक होना इस फीचर्स को अधिक बेहतर दिया गया है|


फोन में यूजर अपने हिसाब से Font बदलाव कर पाएंगे|


एंड्रॉयड 14 13 के मुकाबले कई सारी स्वरूप से बेहतर दिखाई पड़ता है और 5G स्मार्टफोन में एंड्राइड स्मार्टफोन जाने वाले लोगों के लिए बेहतर फीचर्स और इस्तेमाल करने के लिए और इंटरेस्टिंग को वर्तमान समय में देखने को मिलेगा|


गूगल आने वाले समय में इसके आगे के version और Bugs को फिक्स किया जाएगा|


Tags

Post a Comment

0Comments

you have any question comment below

Post a Comment (0)