Akshay Kumar Upcoming Movies 2024

ANAND
0

हर साल पांच फिल्में करने वाले अक्षय कुमार के बारे में आज की इस ब्लॉक में akshay kumar upcoming movies 2024 के बारे में बताया जा रहा है| अक्षय कुमार 5 से अधिक फिल्मों को 1 साल में दर्शकों को दिखाने के लिए लेकर आते हैं| इस आर्टिकल में अक्षय कुमार सिनेमा घर में लगने वाली  Hera Pheri 3,  Jolly LLB 3, Khel Khel Mein, Gorkha, Welcom 3 फिल्मों के बारे में एक-एक करके नीचे बताए हैं. जिसमे पांचो फिल्में का नाम शामिल है|


akshay kumar upcoming movies 2024

Akshay Kumar Upcoming Movies 2024 - Hera Pheri 3

हेरा फेरी फिल्म का इंतजार भारतीय सिनेमा देखने वाले लोग काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं| इस फिल्म को देखने वालों में काफी कम लोग बचे हैं, बेहतर कॉमेडी की वजह से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर चुके थे|


Hera Pheri 3

हेरा फेरी इस फिल्म में भाग एक और भाग 2 में अक्षय कुमार परेश रावल और सुनील शेट्टी देखने को मिले थे| इस फिल्म में एक से बढ़कर एक कॉमेडी सीन देखने को मिलते हैं|


Akshay kumar upcoming movies 2024 - Welcom 3

2024 में सिनेमाघर में दिखने वाली फिल्म वेलकम 3 को बड़े समय से लोग इंतजार कर रहे हैं| वेलकम 3 में बेहतर से बेहतर अभिनेता एक फिल्में देखने को मिलते हैं जिसमें संजय दत्त, बॉबी देओल ,अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, राहुल देव , साकिब हाशमी, श्रेष्ठ तड़प पड़े तुषार कपूर यशपाल शर्मा, दिशा पटानी, जैकलिन फर्नांडीज, मुकेश तिवारी इन अभिनेता को आप वेलकम 3 के फिल्म में देखेंगे|


Welcom 3

इस फिल्म में अभिनेता और अभिनेत्री एक से बढ़कर एक लिए गए हैं जिसकी वजह से इस फिल्म को बहुत सारे दर्शकों का प्यार मिलने वाला है जिसकी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होने वाली है|


Film name Welcom 3
डायरेक्टर अहमद खान डायरेक्टर,
लेखक  फराद शामजी
अभिनेता अक्षय कुमार,संजय दत्त, बॉबी देओल, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राहुल देव, राजपाल यादव, साकिब हाशमी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, मुकेश तिवारी, यशपाल शर्मा.
अभिनेत्री दिशा पाटनी, जैकलिन फर्नांडीस 

बॉक्स ऑफिस पर वेलकम के पिछले फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ नजर आई थी|


Akshay Kumar Upcoming Movies 2024 - Khel Khel Mein

Khel Khel Mein

खेल-खेल में यह फिल्म अक्षय कुमार की 2024 में आने वाली फिल्म अपना नाम बुक कर चुके हैं| इस फिल्म में मुख्य स्वरूप में अभिनेत्री वाणी कपूर और तापसी पन्नू की दमदार एक्टिंग लोगों को देखने को मिलेंगे| अक्षय कुमार इस फिल्म के में अभिनेता के स्वरूप में देखेंगे| इस फिल्म के डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया गया है| इस फिल्म में बेहतर अभी नेट के स्वरूप में जॉनी लीवर और ओम वैद्य यह बेहतर अभिनेता में कास्ट के स्वरूप में देखने को मिलेंगे|


Akshay Kumar Upcoming Movies- Gorkha

मेजर जनरल  lan cardozo इंडियन आर्मी के गोरखा रेजीमेंट में एक बेहतर ऑफिसर थे जिनके जीवन पर आधारित या फिल्म बनाए गए हैं| फिल्म में आर्मी के जवानों के जीवन पर बहुत सारा कंटेंट देखने को मिलेगा|


Gorkha

इस फिल्म को संजय पूरन सिंह चौहान के साथ अनिल पांडे और नीरज यादव लेखक के स्वरूप में दिखाई पड़ते हैं फिल्म को डायरेक्टर के स्वरूप में काम किया है संजय पूरन सिंह चौहान ने| फिल्म में अभिषेक चौकसी अक्षय कुमार के साथ में रोल में दिखाई देंगे|


Akshay Kumar Upcoming Movies - Jolly LLB 3

खबरों के अनुसार Jolly LLB की भाग 3 2024 में सिनेमा घर में देखने को मिलेगी| इस फिल्म में अरशद वारसी और अक्षय कुमार साथ में देखने को दर्शकों को मिलेंगे| अरशद वारसी इस फिल्म में वकील की भूमिका निभाते हुए देखेंगे|


Jolly LLB 3

Jolly LLB इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के बाद नेशनल अवार्ड अरशद वारसी को बेहतर एक्टिंग के स्वरूप में मिला था | जौली एलएलबी के दूसरे भाग में अक्षय कुमार मुकेश स्वरूप में लोगों को दिखाई दिए थे|


पिछले फिल्मों में अपराधों के साथ लोगों को मनोरंजन करने वाली सबसे बेहतर फिल्मों में इनका नाम शामिल हो चुका है| पिछले फिल्म में जिसकी किरदार में सौरभ शुक्ला दिखाई दिए थे, यह अभिनय के दुनिया में मुख्य कलाकार के स्वरूप में जाने जाते हैं| फिल्म की आने वाली सीरीज को लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं देखते हैं कि इस फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर कितना पसंद किया जाता है|


Post a Comment

0Comments

you have any question comment below

Post a Comment (0)