Raksha Bandhan date 2022: शुभ मुहूर्त, Best Gifts & Messages
Raksha Bandhan date 2022, Best Raksha Bandhan Messages , Raksha Bandhan Gifts
रक्षाबंधन त्यौहार भारत में काफी प्रिय है. इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है, और अपनी रक्षा का वचन लेती है. भाई इस वचन को अपनी बहन के हर सुख और दुख में साथ रहकर निभाता है.
Table Of Content :
Raksha Bandhan date 2022: शुभ मुहूर्त, Best Gifts & Messages
2022 रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त पर मनाना हिंदू समाज में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है . तो अगर आप रक्षाबंधन मना रहे हैं या मनाना चाहते हैं, तो 2022 मैं रक्षा बंधन 11 अगस्त 2022 गुरुवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन बहन अपने भाई को शुभ मुहूर्त के अनुसार राखी बांध सकती हैं
रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त - हिंदू पंचांग के अनुसार 11 अगस्त गुरुवार के दिन 10:38 से शुरू होता है , और अगले दिन 12 अगस्त शुक्रवार को सुबह 7:05 पर खत्म होता है.
___
Raksha Bandhan gifts
रक्षाबंधन पर Gifts का चुनाव आप अपने मन की पसंद से भी कर सकते हैं, लेकिन नीचे की लिस्ट में आप Gifts देने में मदद कर सकती हैं.
Raksha Bandhan अपने भाई को या अपने बहन को अगर आप कोई Gift देना चाहते हैं तो कोशिश कीजिए की वह Gold ( सोना ) या डायमंड ( हीरा ) इस तरह की भेंट दे सकते हैं. जिससे फायदा यह होता है कि, आपकी बंधन की तरह आपकी भेंट वस्तु अनमोल हो.
ज्वेलरी हर किसी को पसंद होती है , और इसमें इसे खरीदना एक अच्छी निवेश माना जाता है.
अगर कॉलेज के विद्यार्थी हैं तो, उनके लिए आप Gift के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस दे सकते हैं जो दिखने में सुंदर होने के साथ-साथ किसी काम को भी अंजाम दे.
जो भाई अपने बहन को Gift नहीं दे पा रहे हैं, उनके लिए हमेशा तुम्हारा साथ दूंगा या भरोसा ही काफी है यह सबसे बेस्ट Gift हो सकता है , आपके लिए और आपकी बहन के लिए.
> raksha bandhan gifts for sister
> raksha bandhan gifts for brother
> raksha bandhan gifts for sister flipkart
> raksha bandhan gifts for sister amazon
> rakhi gift for sister in law
> top 10 rakhi gifts for sister
Raksha Bandhan Messages
Raksha Bandhan Best Wish messages.
"रक्षाबंधन की शुभकामनाएं"
" रक्षाबंधन की शुभकामनाएं- आपका परिवार क्यों और भगवान खुद चलकर आए,
और आपके जीवन में खुशियां की मोहर लगाकर जाए" |
"इस खुशी के त्यौहार से खुशियां मनाए,
साथ रहकर आप पूरी जिंदगी मुस्कुराता बनी रहे|
रक्षाबंधन की खूब-खूब बधाई " |
" इस जन्म की तरह अगले जन्म में ,
आप ही हमारे भाई हो .
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं " |
you have any question comment below