Tiffin Service Centre business || टिफिन सर्विस बिजनेस की शुरुआत से जानकारी

ANAND

Tiffin Service Centre business - टिफिन सर्विस बिजनेस की शुरुआत से जानकारी


टिफिन सर्विस व्यवसाय कम लागत में कैसे शुरू करें,  आने वाली कॉस्ट जरूरी चीजें, लाइसेंस  की जानकारी

आना इस तरह का चीज है जो जीवन में हर दिन आपको तीन बार लगता ही लगता है.  इसके लिए इंसान खाने के लिए घर का इस्तेमाल करता है कभी-कभी होटल का इस्तेमाल करता है और अगर बाहर घूम रहा है तो ढाबा और बड़े होटल का इस्तेमाल इसमें लिया जा सकता है साथ में ही फास्ट फूड एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जहां पर हम आपको गली-गली में ऐसी छोटी-छोटी दुकान आपको देखने को मिलते हैं जहां पर लोग खाना खाते हैं. 

Tiffin Service business


 लेकिन टिफिन सर्विस बिजनेस के लिए आपको किस तरह से करना है इसकी जानकारी हम देने  वाले हैं.  जो लोग घर से बाहर रहते हैं जैसे कि कॉलेज के लिए साथ में है शिक्षक हैं कुछ इंजीनियर  है,  और कुछ बच्चे कुछ समय के लिए शिक्षा प्रदान करने के लिए एक जगह से दूसरी जगह पर जाते हैं.  उन्हें घर का खाना नहीं मिलता है तो आप इसे प्रोसेस को आगे बढ़ाकर शुरू करते हैं तो आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं बिजनेस के स्वरूप में आप इसे खड़ा कर सकते हैं.  यह बिजनेस घरेलू महिलाओं के लिए भी बहुत अच्छा व्यापार हैं.  इस बिजनेस के बारे में थोड़ी सी जानकारी और जानते हैं जिससे हम इस बिजनेस को शुरू कर सके. 


टिफिन सर्विस सेंटर के प्रकार

टिफिन सर्विस मैं कुछ प्रकार पढ़ते हैं जिनके हिसाब से आपको उन तक खाना पहुंचाना पड़ता है जो हम नीचे देकर प्रकार में देखते हैं- 


 लोगों को उनके स्थानीय ठिकान तक खाना पहुंचाना

 लोगों को अपने ठिकाने पर बुलवाकर वहां पर खाना देना

 यह दो प्रकार हम टिफिन सर्विस  मैं दे सकते हैं


टिफिन सर्विस देने के लिए महत्वपूर्ण सामग्री


 टिफिन सर्विस शुरू करने के लिए आपको कुछ ऐसी चीजें खरीदनी होगी जिनका इस्तेमाल आप उसको बनाने के लिए करेंगे 


टिफिन के व्यवसाय में आपको लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए टिफिन का  होना काफी जरूरी है इसके लिए आपके कस्टमर के हिसाब से आप अपने टिफिन की मात्रा बढ़ा सकते हैं

 खाना बनाने के बर्तन में आप अलग-अलग चीजों के लिए अलग-अलग बर्तन खरीद सकते हैं साथ में ही आपको कितने बड़े बर्तन खरीदी करने हैं इसकी आप जानकारी रखें क्योंकि कितने लोगों तक आप सर्विस देने वाले हैं यह भी आपको देखना काफी जरूरी है. 

टेबल कुर्सी का इस्तेमाल आप उन लोगों के लिए कर सकते हैं जो आपके घर पर खाना खाने आ रहे हैं या आपके सेंटर पर खाना  खाने के लिए आ रहे हैं. 

 खाना बनवाने के लिए सामग्री-  इसमें हमें अनाज तेल गैस सिलेंडर इत्यादि कुछ  ऐसी चीजें हैं जो खाना बनाने के लिए आपको जरूर पता होनी चाहिए जिसमें खाने को बनाने के लिए चीजें और खाने को बनाने के लगने वाले साहित्य की भी लिस्ट आती है. 


टिफिन सर्विस सेंटर शुरू करने के लिए लाइसेंस रजिस्ट्रेशन


 किसी भी सुविधा को शुरू करने के लिए आपको उसका रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है क्योंकि वहां पर हैं आप जो भी प्रॉब्लम से आगे जाकर खड़ी होती है उनसे आप बड़े आसान तरीके से निकल सकते हैं. 

 टिफिन सर्विस में हमें कुछ ऐसे रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता पड़ती है जो नीचे दिए गए हैं-

  1.  शॉप एक्ट लाइसेंस
  2.  ट्रेड लाइसेंस
  3.  फायर एनओसी
  4.  सोसाइटी  परमिशन
  5.  फूड लाइसेंस


टिफिन की कीमत कैसे

 टिफिन की कीमत तय करने के लिए आप अपने हिसाब से उसकी कीमत है कर सकते हैं जैसे कि आपको उसको बनाने के लिए कितना खर्चा आ रहा है.  साथ में ही आप उसको बनाने के लिए कितने लोगों की जरूरत पड़ रही हैं.  आजू बाजू में आपके  पास पहले से ही कोई है काम कर रहे हैं उसकी कीमत क्या है. 


 अपने क्वालिटी और वह तो उनके हिसाब से यह प्राइस तय होता है ज्यादातर हमने यह देखा है कि एक  टिफिन की कुल कीमत ₹100 तक होती हैं.  लेकिन इसमें दिए गए चीजों के अनुसार इसकी कीमत बढ़ भी जाती है जो कि बढ़कर ₹1000 तक पहुंचती है.  यह कीमत निर्भर करती है कि आप टिफिन में क्या दे रहे हो जैसे कि महंगी चीजें दे रहे हो तो आप के टिफिन की प्राइस भी बढ़ती है. 


टिफिन सर्विस सेंटर इन लोगों के लिए शुरू किया  जाता है

 टिफिन सर्विस सेंटर कुछ ऐसे लोगों के लिए शुरू किया जा सकता है जिनके हिसाब से आप पैसे कमा सकते हैं साथ में है वह रेगुलरली चलता है

 शिक्षा के लिए घर से दूर दूर निकले हैं उनके लिए आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

 जॉब के लिए जो घर से लोग बाहर रहते हैं उनके लिए आप यह सर्विस दे सकते हैं.

 जॉब करने वाले महिलाओं के लिए या बिजनेस आफ. 

  स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं. 


टिफिन सर्विस सेंटर शुरू करने के बारे में हमने ज्यादातर पूरी जानकारी दी है.  अगर आपको टिफिन सर्विस शुरू करने के लिए और जानकारी की जरूरत है तो आप हमें सवाल में पूछ सकते हैं हम उसकी सवाल को जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे.  टिफिन सर्विस बिजनेस काफी कम लागत में शुरू होने वाला बिजनेस है.  कम लोगों के लिए आपको कम निवेश की जरूरत है ज्यादा लोगों के लिए आपको जैसे जैसे आपके कस्टमर बढ़ते हैं वैसे वैसे यह बिजनेस भी बढ़ता जाएगा और साथ में है आप अलग-अलग राज्यों में इसके शुरुआत कर सकते हैं. 



Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !