Shiba Inu कैसे खरीदें | Shiba Inu पॉपुलर क्यों हो रहा है

ANAND

 Shiba Inu कैसे खरीदें | Shiba Inu पॉपुलर क्यों हो रहा है

क्रिप्टो करेंसी  में काफी सारे ऐसे क्रिप्टो  टोकन है, जो पॉपुलर है साथ में ही कुछ ऐसे क्रिप्टो करेंसी है जो पॉपुलर अब तक नहीं है.  बहुत सारे क्रिप्टोकरंसी का इस्तेमाल खरीदने के लिए इंटरनेट पर ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता है.  अलग-अलग देश क्रिप्टोकरंसी को बहुत सारी चीजों  खरीदारी करने के लिए इस्तेमाल करते हैं.  क्रिप्टो करेंसी की शुरुआत बिटकॉइन ने शुरू की,  बिटकॉइन  शुरुआती दिनों में कम इस्तेमाल किया जाता है बाद में ही जैसे जैसे लोगों से पसंद कर रहे हैं और जैसे-जैसे लोगों को उसके बारे में बहुत सारी चीजें पता चल रही है लोग उसे इस्तेमाल में ले रहे हैं इसकी वजह से टोकन की संख्या फिक्स होने की वजह से उसकी प्राइस बट रही है.  



 क्रिप्टो करेंसी में जब उसका इस्तेमाल ज्यादा लेवल पर किया जाता है बहुत सारे लोग उसका इस्तेमाल करने लगते हैं तो उसकी प्राइस बढ़ने लगती है,  उसी के विरुद्ध अगर क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल कोई नहीं कर रहा है या काफी कम लोग कर रहे हैं तो उसकी प्राइस कम होती  है.  आजकल नए नए तरीके को इस्तेमाल करके मार्केट में आ रही है. 


  बिटकॉइन की तरह   Dogecoin  एक क्रिप्टो करेंसी है,  इस क्रिप्टोकरंसी   की प्राइस कितनी बड़ी की इसकी  तरह काम करने वाले साथ में ही इससे ज्यादा फैसिलिटी देने वाले क्रिप्टो करेंसी मार्केट में आने शुरू हुए.  उसी में से एक टोकन या एक क्रिप्टो करेंसी कह सकते हैं  Shiba Inu. Shiba Inu   मार्केट में जब आ गया लोगों के इस्तेमाल करने के लिए जब आया तो उसने अपना  Dogecoin Killer  इस नाम से अपनी पहचान बताएं.  और इसी तरीके से  शीबा इनु मार्केट में काफी सारे लोग एक साथ इस्तेमाल करने के लिए मजबूर किया. 


Shiba Inu  से सारी नई चीजें हो रही है,  वह हमेशा अपनी कम्युनिटी के बारे में अच्छी चीजों को ट्राई करता रहता है.  साथ में ही कम्युनिटी जिस तरफ इशारा करती है उसी चीजों को बनाने में जुट जाता है. Shiba Inu   मैं बहुत सारी ऐसी चीजें की है जो उसने बताई भी नहीं थी, Shiba Inu  काफी सारी प्लेटफार्म पर आ चुका है.  और इसी की वजह से हर कोई आजकल  Shiba Inu   के बारे में जानता है. 


Shiba Inu   को कैसे खरीदें

Shiba Inu  आसान तरीके से त आप खरीद सकते हैं,  इसके लिए आपको नीचे दिए  स्टेप फॉलो करने हैं. 

  1.  अपना अकाउंट Wazir x  प्लेटफार्म पर बनवाना है.   click Here New Account
  2. आपको शीबा इनु खरीदने के लिए सबसे पहले USDT  खरीदने पड़ेंगे इसके लिए आप अपने ऑनलाइन बैंक की मदद से खरीद सकते हैं. 
  3.  डिपॉजिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है,  दिए गए  अकाउंट पर कितने भरवाने हैं ,  उसे भरकर ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से पैसे डिपाजिट करने हैं. 
  4.  जैसे ही यूएसडीटी आपके अकाउंट में दिखाई देते हैं,  आप को  ट्रेडिंग ऑप्शन पर क्लिक करके Shiba INu  सर्च करना है, 
  5. Shiba Inu  पर क्लिक करके  जितने अमाउंट के Shiba Inu   खरीदना चाहते हैं वह अमाउंट भरनी है, BUY NOW  पर क्लिक करके Shiba Inu   आपके वॉलेट में आ जाएंगे.  आप इसे जब चाहे बेच कर सकते हैं. 


मार्केट में Shiba Inu  के  competitor 

Shiba Inu  की तरह और भी ऐसे क्रिप्टोकरेंसीज है जो उसे बहनों को आगे जाकर  टक्कर दे सकते हैं मुकाबला करने की स्थिति में है.  वैसे हर क्रिप्टोकरंसी अपने आप में ही नहीं होती है उसके अलग-अलग तरह  के use  होते हैं.  इसे खरीदना  यह  पूरी तरीके से खरीदने वाले पर निर्भर करता है. 

  • baby dogecoin vs shiba Inu 

Baby dogecoin Shiba Inu  की तरह काफी पॉपुलर होता जा रहा है और आगे जाकर Shiba Inu  को मुकाबले में खड़ा कर सकता है. 

  • Kishu Inu Vs Shiba INu 

 मार्केट में Kishu Inu  क्रिप्टो करेंसी नहीं है,   आज  के दिन इस क्रिप्टोकरंसी को लोग ज्यादा पसंद नहीं करते हैं लेकिन यह भी क्रिप्टो करेंसी आगे जाकर Shiba Inu   को मुकाबले में खड़ा कर सकती हैं.  इस क्रिप्टो करेंसी  में shiba inu or Baby dogecoin  की तरह  बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो नहीं हो रही है इसकी वजह से इस क्रिप्टोकरंसी को लोग ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं. 


shiba inu coin, shiba inu, shiba inu coin news, shiba inu coin price prediction , shiba inu coin cryptocurrency, robinhood shiba inu शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2030, शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2022, शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2050, शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2025, शीबा इनु कीमत भविष्यवाणी 2023, shiba inu: latest news today, शीबा इनु कैसे खरीदें, Shiba Inu Coin price in INr
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !