NFT के बारे में जान लो आसान भाषा में
इंटरनेट की दुनिया में हर दिन कुछ ना कुछ नया हमें देखने को मिल रहा है . उसी में ही NFT यह एक नया नाम सामने आया है. अगर हम इसका मतलब जानने की कोशिश करें तो इसका मतलब है non fungible token. non fungible token कौ हम शार्ट नेम से NFT बुलाते हैं. तो जानते हैं क्या है और किस तरह से एक काम करती हैं. किस तरह से non fungible token यानी NFT से कमाई की जा सकती हैं.
इंटरनेट पर कुछ दिन से बिटकॉइन की वजह से ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी काफी पॉपुलर हो चुके हैं. हर कोई इंटरनेट पर ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की बात करता है. ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी ही एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो हर ट्रांजैक्शन को काफी ज्यादा सिक्योर बनाती है. जो भी एंट्री हो रही है, वह एंट्री दुनिया के हर कंप्यूटर तक पहुंचने में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी सक्षम है.
Blockchain टेक्नोलॉजी की वजह से आपने की गई एंट्री एनी ट्रांजैक्शन इंटरनेट पर हमेशा के लिए रहता है. जिसे कोई भी बदल नहीं सकता, उसमें कोई भी चीज बदल नहीं जाती चाहे वह आप खुद ही क्यों ना हो.
NFT ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर ही निर्भर है उसी पर ही काम कर रही हैं. यहां पर आप ऐसी चीजें खरीद सकते हो और बेच सकते हो जिसकी ट्रांजैक्शन एंट्री हमेशा के लिए इंटरनेट पर रहेगी. अजीब बात जरूर लग रही होगी लेकिन अगर हम इसे ठीक तरह से जानते हैं . तो जैसे कि हम जमीन खरीदते हैं घर खरीदते हैं. तो उसके लिए हमें डॉक्यूमेंट दिए जाते हैं जिस पर आप अपनी मालिक हक जता सको, लेकिन इंटरनेट पर यही काम NFT से किया जाएगा. मान लीजिए कोई एक इमेज है जिसे आप खरीदना चाहते हैं, और उसका सैलरी अवेलेबल है तो वह इमेज आपके पास कैसे आए इसका एक पूरा ट्रांजेक्शन इंटरनेट पर होगा जिसे कोई भी नहीं बदल पाएगा.
NFT कैसे बनाएं
अगर हम इंटरनेट पर NFT कैसे बनाएं इसकी जानकारी जानना चाहते हैं तो यहां पर आपको इसके बारे में पूरी तरीके से जानकारी दी गई हैं.
NFT आप किसी इमेज की ऑडियो फाइल की और वीडियो फाइल की इनमें से किसी भी चीज की NFT बनाई जा सकती हैं अब हम वहीं NFT कहां पर अपलोड करें, जिससे लोग उसे खरीद पाए, और आप उसे बेच पाए.
एनएफटी मार्केट प्लेस में काफी ज्यादा ऐसे प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपनी बनाई हुई NFT बेच सकते हैं. अगर आप एक सॉन्ग मैं कर हैं, या आप ग्राफिक्स का काम करते हैं तो आप बड़े आसान तरीके से आपके यहां पर अपलोड कर सकते हैं.
सबसे पहला प्लेटफार्म है यानी इस प्लेटफार्म की वजह से एनएफटी बेचना और खरीदना काफी आसान हुआ है. उस प्लेटफार्म का नाम है Opensea . यहां पर हैं आप NFT खरीद सकते हैं और बेच भी सकते हैं. इसके लिए आपको मेटामास्क वॉलेट बनवाना पड़ता है.
अगर आपको NFT के बारे में और जानकारी चाहिए तो किस चीज के बारे में जानकारी चाहिए या हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, NFT के बारे में आपको जानकारी देने में हम हमेशा आपकी मदद करेंगे.