How to start soap making | नहाने का साबुन बनाने का बिजनेस की शुरुआत कैसे करें ?

ANAND

How to start soap making - नहाने का साबुन बनाने का बिजनेस की शुरुआत कैसे करें

 नहाने का साबुन बनाने का बिजनेस,  रो मटेरियल ,फायदा, लागत ,  बनाने की विधि. ,Start bathing soap making business 

soap making


हर घर में इस्तेमाल करने वाला नहाने का साबुन बाजार में विभिन्न तरह की की कीमत में बेचा जाता है.  कुछ ऐसी कंपनियां है जो नहाने का साबुन बनाने में काफी पॉपुलर हैं. नहाने का साबुन बनाने के बिजनेस में व्यवसाय में आपको काफी लाभ  होता है क्योंकि इस बिजनेस को कभी भी खत्म नहीं किया जा सकता कभी भी नहीं खत्म होने वाला है यह एक लाजवाब बिजनेस है. 


soap making raw materials - नहाने का साबुन बनाने की सामग्री


  •  नहाने का साबुन बनाने के लिए कच्चे माल की जानकारी होना काफी जरूरी है. इसके बारे में कुछ नीचे दी गई है. 
  • परफ्यूम,  रंग,  स्टोन पाउडर,  सॉप नूडल्स  यदि आपको नहाने का साबुन बनाने के लिए चीजें जरूर है. 
  • इसमें आप  रंग और परफ्यूम अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं.  आप अपने कस्टमर ओके डिमांड पर ही यह चीजें बदल  सकते हैं.


soap making raw materials - साबुन बनाने के लिए सामान की कीमत

इसमें हर मार्केट में आपको अलग-अलग तरह की कीमत मिल जाएगी कुछ ऐसी जगह है जहां पर कम पैसे में यह चीजें आपको मिल सकती हैं.  अगर हम ऑनलाइन के हिसाब से  सॉप नूडल्स की कीमत 80 से 100  रुपए तक मिलेगी. 

कहां से खरीदें-  इसे आप होलसेल मार्केट से  खरीदारी  करें.  



soap making machines - नहाने का साबुन बनाने की मशीन

soap making machines मैं कुछ अलग अलग प्रक्रिया के लिए मशीन दी गई है.

  1.  लोगों प्रिंटिंग मशीन
  2.  मिलावट मशीन
  3.  रॉ मैटेरियल मिक्सिंग मशीन
 इन मशीन  को खरीदने के लिए आप होलसेल हार्डवेयर दुकान से ले सकते हैं.


नहाने की साबुन बनाने की जानकारी


  1. नहाने का साबुन बनाने की प्रक्रिया मेकिंग प्रोसेस आपको नीचे दी गई है.
  2. सबसे पहले आपको सुख नूडल्स को मिक्सर में डालकर टूटने के लिए छोड़ देना है.  कुछ समय बाद उसमें स्टोन पाउडर डाले स्टोन पाउडर नूडल्स की मात्रा आपके हिसाब से निर्भर करती हैं. जिसमें आप जानकारी लेने की पूरी  कोशिश करें.
  3. स्टोन पाउडर के बाद साबुन में आवश्यकतानुसार परफ्यूम और हर अंग अड़ डाले जा सकते हैं.  चंदन का साबुन बना रहे हैं तो चंदन का रंग और परफ्यूम डाले. 
  4. सारे मिश्रण को अच्छी तरीके से मिश्रण होने तक मशीन को चालू रखें. स्टोन पाउडर और शुभ नूडल्स अच्छी तरीके से बारीक होना चाहिए तभी जाकर आपका अच्छा प्रोडक्ट निकलता है.  इसके लिए आप मिशन को  चार से पांच बार तक चार से पांच बार मिश्रण कर सकते हैं.
  5. मशीन के हिसाब से आप रो मटेरियल का इस्तेमाल करें.  कितने प्रोडक्ट बनेंगे यह आपके रो मेट्रल पर निर्भर करते हैं.
  6. सारी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अब आपको मिश्रण को अगली मशीन में यानि सुख प्रिंटिंग मशीन में गुजारने का समय आ चुका है वहां पर आप क्या लोगों प्रिंट किया जाता है साथ में साबुन को फिट किया जाता है. 


 नहाने का साबुन बनाने के लिए आप इस कंपनी को शुरू करने से पहले किसी कंपनी के साथ जाकर देख ले कि किस तरह से वह प्रक्रिया कर रहे हैं.  साथ में ही मशीनें प्रदान करने वाले लोग आपको इसके बारे में अच्छी तरीके से जानकारी देते रहते हैं.  हम आपको इसके लिए एक वीडियो लेकर आएंगे जिसमें पूरी तरीके से दिखाएंगे कि किस तरह से चीजें को बनाया जाता है. 

Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !