reactions on whatsapp messages not showing
व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स लाता रहता है, व्हाट्सएप के नए फीचर्स में हमने एक नया पिक्चर्स अभी-अभी देखा है कि आप व्हाट्सएप पर किसी ने आपको मैसेज किया है तो आप उस व्यक्ति को रिएक्ट कर सकते हैं. यह फीचर व्हाट्सएप के लिए नया है लेकिन अगर हम इस फीचर्स की बात करें तो यह इंस्टाग्राम पर पहले से ही अवेलेबल था.
इंस्टाग्राम पर आप इस फीचर्स का इस्तेमाल आपने देखा ही होगा लेकिन आज से आप व्हाट्सएप पर भी reactions इस्तेमाल कर पाएंगे.
reactions on whatsapp messages not showing कुछ यूजर्स को यह प्रॉब्लम आ रही है लेकिन इस प्रॉब्लम का भी एक सलूशन है कि किस तरह से हम whatsapp messages reactions शुरू कर सकते हैं तो आगे देवेस्टे को फॉलो कर सकते हैं.
अगर आपको whatsapp messages reactions एक्टिवेट करना है तो सबसे पहले अगर आप एंड्रॉयड यूजर्स हैं तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और अपने आप को अपडेट करवाना है. जैसे आप अपडेट करते हैं आपके मोबाइल को रीस्टार्ट या स्विच ऑफ करके स्विच ऑन करना है.
अगर आप ios यूजर है तो इसके लिए आपको क्लाउड में जाकर अपने आप को अपडेट करवाना है, जैसे आप अपडेट करते हैं व्हाट्सएप को दोबारा खुल कर देखेंगे तो आपका whatsapp messages reactions एक्टिवेट हो चुका होगा.
एंड्रॉयड और ios दोनों ही देश के लिए whatsapp messages reactions अगर आपको एक्टिवेट करना है तो अपने आप को अपडेट करवाना होगा तभी आप इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे.
दोस्तों व्हाट्सएप के आने वाले नए फीचर्स के बारे में जानने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट को हमेशा फॉलो कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर आपको नहीं नहीं जानकारी मिलती रहती हैं.