netflix
netflix प्लेटफॉर्म , जहां पर आप वेब सीरीज और मूवी आसानी से देख सकते हैं. कई बार अपने यूजर्स के लिए नेटफ्लिक्स यह उपलब्धि फ्री में अवेलेबल करता है लेकिन अगर आप इसको रेगुलर देखना चाहते हैं तो आपको netflix का सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य है. काफी पॉपुलर ऐसी वेब सीरीज है चोर सिर्फ नेटफ्लिक्स पर ही देखने को मिलती है. अगर आप पुराने मूवीस के शौकीन है, अगर आप कुछ दिन पहले रिलीज हुई मूवीस देखना चाहते हैं तो भी कुछ ऐसे मूवी netflix के लिस्ट में हो सकते हैं जिसे आप बड़े आसान तरीके से देख भी सकते हैं और उसे अपने कंप्यूटर मोबाइल में डाउनलोड भी कर सकते हैं.
![]() |
netflix |
netflix टीवी show भी देख सकते हैं, अगर आप कुछ चैनल्स के show मिस करते हैं तो आप इसे आप नेटफ्लिक्स के जरिए दोबारा देख सकते हैं.
कोविड-19 के समय नेटफ्लिक्स दुनिया भर में सबसे ज्यादा पॉपुलर रहा, क्योंकि यहां पर आप पुराने मूवीस के साथ-साथ नए मूवीस भी बड़ी आसान तरीके से देख सकते थे. नए आने वाले मूवीस OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होते थे और इसका सबसे बड़ा फायदा netflix को हुआ. नए यूजर netflix के बारे में जानने लगे और उसका इस्तेमाल आज के दिन में वह काफी ज्यादा करते हैं.
netflix share price
netflix शेयर्स प्राइस काफी उतार-चढ़ाव हमें देखने को मिलता है फिलहाल इसकी प्राइस इस वक्त 218$ चल रही है जो आगे जाकर कम भी हो सकती है और इसकी प्राइस बड़ा भी हो सकती है.
नेटफ्लिक्स के शेयर प्राइस देखने के लिए रियल प्राइस देखने के लिए आपको किसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर जाकर ही इसकी सीरियल प्राइस जाकर देख सकते हैं.
netflix subscription
netflix अपने इस देश के लिए अलग-अलग तरह के के नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन प्लान अवेलेबल करता है, जिसमें से इस वक्त कुछ ऐसे प्लान चल रहे हैं जो आपको फायदा दे, सकते हैं साथ में ही नीचे की लिस्ट में आप अपना प्लान चुन सकते हैं.
- मोबाइल्स यूजर्स के लिए 149 रुपए पर month.
- Basic - फोन ,टेबलेट कंप्यूटर और टीवी के लिए 199 रुपए month 480P quality -
- Standard - 499 इसमें आपको 1080 p एचडी क्वालिटी में देख सकते हैं आप इसे फोन टेबलेट कंप्यूटर और टीवी में देख सकते हैं.
- premium - 649 रुपए इसमें आप 4K + HDR फोन टेबलेट कंप्यूटर और टीवी में देख सकते हैं.
netflix सब्सक्रिप्शन प्लांस कुछ इस तरह से हैं.
best movies on netflix
नेटफ्लिक्स पर कुछ मूवीस काफी पॉपुलर हो चुके हैं जिनकी लिस्ट आपको नीचे दे रहे हैं अगर आपने इन मूवीस को अब तक नहीं देखा है तो आप इन्हें देखकर उसका मजा नेटफ्लिक्स के जरिए देख सकते हैं.
नेटफ्लिक्स पर हर दिन नए नए मूवीस और टीवी शोज आते रहते हैं, लेकिन यह कुछ ऐसे लिस्ट हैं जोनिफ्लेक्स के जरिए काफी पॉपुलर हुई और आज भी वह नेटफ्लिक्स पर पॉपुलर ही है. इसमें आप कुछ वेब सीरीज के स्वरूप में देख सकते हैं तो कुछ मूवीस के स्वरूप में देख सकते हैं.
- Spider-man
- warcraft
- Baahubali 2
- 3 Idiots
- Pacific rim
netflix plans
नेट पैक के प्लान में अगर हम देखें तो जहां पर नेटफ्लिक्स फिक्स चार्ज करता है वह है, इसमें हम प्लांस की बात करें तो रुपए 149 से लेकर रुपए 649 month कॉस्ट नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स से लेता है.