how to make hair thick - natural ways to get thicker hair | बालों की परेशानी से मुक्ति, खूबसूरत बाल, लंबे बाल

ANAND

 how to make hair thick- natural ways to get thicker hair |  बालों की परेशानी से मुक्ति, खूबसूरत बाल,  लंबे बाल  

अच्छे Hair के लिए कुछ जानकारी 

hair style, hair problem in hindi, hair problem solution, hair problem solution vitamin, hair problem doctor, hair problem solution at home, top 10 hair problems, hair problem solution in hindi, hair problem for male, hair cutting, hair style men, hair salon near me, hair salon pune, hair salon koregaon park, hair straightener, hair dryer, hair spa,


आज के दिन काफी सारे लोगों को बालों की प्रॉब्लम रहती है,  बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो वाले की प्रॉब्लम को सहन करते करते  रहते हैं.  समय पर आपने अगर इसका ठीक तरह से ख्याल नहीं रखा तो आप के hair हमेशा के लिए जा भी सकते हैं.


 आजकल बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनके सर पर कुछ भी बाल नहीं है ,  बाल पूरी तरीके से जाने की प्रॉब्लम की वजह बहुत सारी होती है उसमें बहुत सारी अलग-अलग प्रॉब्लम से है जिनकी वजह से बाल कम होते रहते हैं या  सर से चले भी जाते है.


 यहां पर आपको बालों को ठीक रखने के लिए और बालों को अच्छा रखने के लिए कुछ ऐसी चीजें बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने बालों का अच्छा खासा ख्याल रख सकते हैं और,  उससे घने और मोटे भी बना सकते हैं.


सुबह-सुबह अगर आप सूर्य की किरणें अपने बालों पर ले लेते हैं तो यह आपके बालों के लिए काफी अच्छा प्रोटीन मान सकते हैं.  इससे आपके  बालों को  स्वस्थ रखने में मदद होती है,  याद रखिया आपको कड़क धूप में नहीं रहना है यानी दोपहर के समय यह बिल्कुल नहीं करना है यह सिर्फ आपको सुबह के शुरू के 2 घंटे  के  आस पास ही करना है.


बालों को केमिकल शैंपू लगाना बंद करें,  इसके अलावा आप एलोवेरा  के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं,  आप  घर में किसी कुंडली में एक पौधा अगर  लाकर संभालते हैं तो आप रोज उसका हल्का सा टुकड़ा निकाल कर अपने बालों में लगा सकते हैं.  इससे आपके बाल काफी मुलायम और स्वस्थ रहते हैं.  बालों को बढ़ने के लिए यह काफी अच्छा तरीका माना जाता है या तरीका है.


बालों को हफ्ते में एक बार  प्याज के पानी से जरूर डोले,  इसमें आपको प्याज का काट कर रखना है कुछ थोड़ी देर बाद उसमें से आपको पानी नीचे दिखाई देगा ,  यह पानी आपको आपके बालों में लगाना है  लगाने के बाद आप इसको कुछ समय तक अपने बालों के ऊपर रख सकते हैं जैसे कि आधे घंटे से लेकर 1 घंटे तक.  इससे आपके बालों को ऑक्सीजन की कमी पूरी होती हैं,  और अगर आपके बाल झड़ रहे हैं ऑक्सीजन की कमी के कारण तो यह आप बड़ी आसान तरीके से प्रॉब्लम का सलूशन मिल सकता है. 


 अगर आप हमेशा बाइक पर घूमना पसंद करते हैं,  तो  अपने बालों का खास ख्याल रखें क्योंकि  हवा में आजकल काफी ज्यादा  मथुरा में धूल होती है ,  जो आपके बालों में बस जाती है.   जैसे ही आप  घर आते हो,  यहां को बाल धोने के लिए जब समय मिलता है तो आप इसे जरूर धो लें इससे आपके बाल लंबे समय तक अच्छे से रख सकते हैं इसका इस्तेमाल किया तो.


hair thick  के फायेदे 

अगर आपके हेयर थिक है तो इसमें से कुछ ऐसे फायदे आपको हो सकते हैं.
  1. काफी दिन तक आपके बाल  रह सकते हैं,  आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी
  2. बाल काफी खूबसूरत दिखते हैं
  3.  बालों का ख्याल रखना काफी आसान होता है
  4.  बालों की परेशानी कम रहती है
 कुछ इस तरह से बहुत सारे फायदे हो सकते हैं अगर आप के बाद सही तरीके से और ठीक-ठाक है यानी आपके बाल काफी तंदुरुस्त है.

बाल खराब हो रहे हैं, कैसे समझे ?


बाल खराब हो रहे हैं या बालों की समस्या शुरू होने वाली है यह आपको पहले से ही पता चल सकता है अगर आप नीचे दिए चीजों को ध्यान से  पढ़ें.
अगर आप बार-बार बाहर जाते हैं यानी हर रास्ते पर घूमते रहते हैं और आप वहां पर से आने के बाद अगर आपके बाल नहीं  धोते हैं,  तो कुछ ही दिन में आपको बालों की प्रॉब्लम शुरू होने वाली है.

 बालों की मोटाई कम हो रही है बाल काफी हल्के हल्के लग रहे हैं यह भी एक कारण हो सकता है आपका आगे जाकर बालों की प्रॉब्लम  बनाने में.

आपके बालों में धूल मिट्टी रहती है,  ज्यादा वक्त तक यह सब कुछ होता है, तो भी आपके बाल खराब हो सकते हैं.

 बालों में डैंड्रफ हो चुका है,  और इसका निदान आप जल्द से जल्द नहीं कर रहे हैं तो भी आपको आगे जाकर बालों की दिक्कत आ सकती हैं.

आपके बाल  भूरे भूरे लग रहे हैं,  उसमें से हाथ अगर घूम आए तो वह मुलायम नहीं है तो आपको कुछ ही दिन में बालों की समस्या शुरू हो सकती है जिसमें आपके हेयरलाइन के बाहर झड़ते हुए देख सकते हैं. 

तो कुछ इस तरह से आप पहले से ही जान सकते हैं कि आपके बाल खराब हो रहे हैं या होने वाले हैं.


बालों का ख्याल कैसे रखें ?


बालों का ख्याल रखना काफी ही आसान है अगर आप बालों के लेकर परेशानी झेलना नहीं चाहते हैं तो नीचे दिए गए टिप्स की मदद से आप अपने बालों का ख्याल रख सकते हैं.

 अपने बालों पर ज्यादा केमिकल शैंपू का इस्तेमाल ना करें,  इसलिए एलोवेरा  इस्तेमाल कर सकते हैं,  यह पौधा बाजार में उपलब्ध होता है आप इसे खरीद कर अपने घर पर लगवा सकते हैं. और इसका इस्तेमाल आप बड़े आराम से कर सकते हैं.

बालों को गंदे पानी से नहा दोगे या नहीं,  नहाते वक्त आपको ज्यादा गर्म पानी वालों पर नहीं डालना है यह भी एक उपाय आप कर सकते हैं वैसे तो बालों को हम अपने शरीर के हिसाब से ही होते हैं लेकिन फिर भी आप ज्यादा गर्म पानी से बालों को कभी भी मत   डालिए.

 आप अपने बाल कम से कम वक्त में सुखा करने की कोशिश करिए जबकि  बहुत सारे लोग बारिश की के वक्त घूमना पसंद करते हैं और आगे जाकर आपको यह परेशानी आ सकती है अगर आपके पास ज्यादा देर तक गिले रहते हैं.

हफ्ते में करीब 1 बार प्याज के पानी से बालों को देने की कोशिश करें, इससे आपको बालों को ऑक्सीजन मिलता है.

हफ्ते में दो या तीन बार आप बालों की मालिश अच्छी तरीके से करें,  इसमें आप कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल करें बालों की मालिश करने के लिए. 

 तो कुछ इस तरह कैसे आप अपने बालों के नुकसान होने के लिए कुछ प्रक्रिया कर सकते हैं जिससे आपके बाल काफी बेहतर और अच्छे बन जाएंगे.  अगर आपको बालों के बारे में और कुछ जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं,  वरना आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं.

Tags