बिटकॉइन और एथेरियम की प्राइस अलग-अलग जरूर है, लेकिन अगर हम इसके प्राइस चार्ट देख लेते हैं तो हमें कुछ सेम लग रहे हैं.
इसमें यह जरूर है कि यह पूरी तरीके से एक जैसे नहीं है लेकिन फिर भी कुछ हद तक यह एक जैसे दिख रहे हैं. 1 day के चार्ट मैं यह देखने को मिला.
हमारी बात पर भरोसा ना रखते हुए आप खुद भी इसे जाकर देख सकते हैं, रिप्लाई करने के लिए हमने नीचे कुछ इमेजेस दी है वहां पर भी देख सकते हैं. जैसे-जैसे बिटकॉइन की प्राइस कम होती जा रही है वैसे-वैसे etherium टी प्राइस पर बड़ी घट दिख रही है.