How to Take Screenshot in Laptop
Learn the quickest and most efficient way to take a screenshot on your laptop with our easy-to-follow guide. Whether you're using a Windows or Mac operating system, our step-by-step instructions will help you capture any image on your screen with ease. From full-screen to specific window screenshots, we've got you covered. Optimize your productivity and improve your workflow by mastering the art of taking screenshots on your laptop today.Laptop में screenshot लेना काफी आसान है अगर आप अपने Laptop का screenshot नहीं ले पा रहे हैं तो मैं आपको एक ऐसा आसान तरीका बता देता हूं जिसकी मदद से आप बड़ी आसान तरीके से अपने Laptop में screenshot ले सकते हैं.
दोस्तों अगर आप अपने कीबोर्ड की तरफ देखेंगे तो आपको एक बटन मिलता है जिसमें लिखा होता है - Prtsc. Prtsc यह बटन आपके Laptop में दया है तो आप इस बटन को दबाकर बड़ी आसान तरीके से screenshot ले सकते हैं. लेकिन आपके Laptop पर कीबोर्ड पर यह बटन काम नहीं कर रहा है या यह बटन दिया नहीं है, तो आप नीचे दिया गया दूसरा तरीका अपना सकते हैं.
लैपटॉप PC में स्क्रीनशॉट कैसे
इसके लिए आपको कंप्यूटर के किसी भी एक प्रोजेक्ट पर जाकर स्क्रीन शॉट एप्लीकेशन डाउनलोड करवाना है. इंटरनेट पर काफी अच्छा एक एप्लीकेशन मिलता है स्क्रीन शॉट निकलने के लिए उसका नाम है LIghtshot .
आपको यह एप्लीकेशन अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करवाना है, या आपके Laptop में इंस्टॉल करवाना है.
इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद आपको नीचे एक आइकॉन मिलेगा, जैसी आप वहां पर क्लिक करते हैं तो आप जितने एरिया का screenshot लेना चाहते हैं उसको एरिया को सिलेक्ट करने के लिए बॉक्स मिलता है उस Box आपको Adjust करके आप जितना चाहे उतना screenshot ले सकते हैं.
इस ऐप की मदद से आप को जितना चाहे उतना screenshot निकाल सकते हैं ,जैसे कि आपको पूरे स्क्रीन का screenshot निकालने की जरूरत नहीं है आपको जितनी जरूरत है उतनी ही एरिया को सिलेक्ट करके आप उसका screenshot निकाल सकते हैं.
उम्मीद है कि आप को Laptop में screenshot की दिक्कत पूरी तरीके से सुलझ गई होगी. ऐसे ही नई कंप्यूटर की जानकारी के लिए इस वेब पेज को जरुर फॉलो करें. जिस भी दोस्त को या अगर किसी को और को प्रॉब्लम है तो आप उसे आर्टिकल शेयर कर सकते हैं.