how to delete Facebook account
अगर आप Facebook का account deleate करवाना चाहते हैं तो बड़ी आसान तरीके से अपना Facebook का account deleate करवा सकते हैं.
Facebook का account deleate करवाने के लिए आपको नीचे फॉलो करना है.
किसी भी ब्राउज़र पर आप अपना Facebook का account ओपन करें, अगर आपके पास पहले से Facebook ऐप है तो भी आप ब्राउज़र का ही इस्तेमाल करेंगे क्योंकि Facebook ऐप के जरिए आप account को deleate नहीं करवा सकते हैं.
फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें ?
- तो सबसे पहले आपको किसी भी एक ब्राउज़र में अपना account ओपन करना है, जिसमें आप pc और मोबाइल दोनों में किसी भी तरह से ओपन कर सकते हैं.
- अगर आप मोबाइल में अपना account deleate करवाना चाहते हैं, तो क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करके आप desktop mode को ऑन करें.
- उसके बाद आपको अपने account को लॉगइन करना है.
- लॉग इन करने के बाद आपको साइड में सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा उस सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- किसी आप सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करते कुछ ऑप्शन आपके सामने दिखाई देते हैं, जिसमें आपको Your Facebook Information इस ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ और हजरत आपके सामने दिखाई देंगे. नीचे आपको स्क्रोल करना है. जिसमें आपको Deactivation and deletion यह ऑप्शन दिखाई देगा.
- उसी के Row में आपको view ऑप्शन दिखाई देगा.
- उस पर क्लिक करते हैं आपको दो और ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें पहला ऑप्शन है डीएक्टिवेट account , और दूसरा ऑप्शन है deleate account . तब दोनों में से कोई भी एक ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप को deleate account करवाना है तो दो नंबर का ऑप्शन deleate पर क्लिक करके नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
Facebook account को डीएक्टिवेट और deleate करवाने का सबसे आसान तरीका. इस जानकारी को अगर आपके पास में किसी को चाहिए तो आप उसके साथ जरूर शेयर करें और ऐसी जानकारी के लिए इस वेबपेज को हमेशा फॉलो करें.