Best business to start with little money | Low cost Business
Best business to start with little money
बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जिन्हें Business तो करना होता है ,लेकिन उन्हें समझ नहीं आता कि कम पैसों की लागत में किस तरह से Business किया जा सकता है। बहुत सारे लोगों को बैंक लोन नहीं देती या उनके पास पैसों की कमी होती इस वजह से भी बहुत सारे लोग Business को शुरू नहीं कर पाते हैं। Business शुरू करने के लिए Business का पता होना जरूरी होता है उसके बाद उसमें आप सही नियोजन का होना जरूरी होता है।
अगर आप पैसों की कमी पूरी नहीं कर सकते तो उस Business के लिए पैसा कहां से आने वाला है इसका भी आपको निवेदन करना पड़ता है। इन सारे में छुटकारा पाने के लिए हम आपको कुछ ऐसे Business के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप बड़े आराम से कुछ ही छोटे से पैसों से यह Business शुरू कर सकते हैं और उसे आगे जाकर बढ़ाकर अपना खुद का एक अच्छा Business का रूप में उसे खड़ा कर सकते हैं।
![]() |
Best business to start with little money |
Cake making
दोस्तों Cake making में कैसा Business है जो काफी छोटे से अमाउंट में शुरू हो जाता है और यह Business आप आगे जाकर बढ़ा भी सकते हैं।
इस Business शुरू करने के लिए आप शुरू में आप अपने मोहल्ले के लोगों को अपना बनाया हुआ केक बेच सकते हैं।
आप किस तरह का केक प्रोवाइड करते हैं , इसका प्रमोशन करने के लिए आप अपने दोस्तों को बर्थडे पर केक लेकर जाए जिसकी वजह से उन्हें आपकी केक की क्वालिटी पता चल जाएगी ,और वह आपसे खरीदने के लिए आएंगे।
आगे जाकर आप बेकरी वालो के लिए केक बनाना शुरू करें।
इसके बाद आप बहुत सारे बेकरी वालों के साथ जुड़कर इस Business को बढ़ा सकते हैं। आगे जाकर आप ऑनलाइन प्रमोशन करके ऑनलाइन भी लोगों को पहुंचा कर इस Business को बड़ा बना सकते हैं।
General stores
दोस्तों जनरल स्टोर से एक ऐसा माध्यम होता है जो लोग कुछ छोटे-मोटे सामान के लिए लोग वहां पर आते हैं।
आप अपने हिसाब से कम पैसे में उन्हें उसको बेचकर , अपनी दुकान से मजबूर कर लेते हैं, तो आप अच्छे खांसी मुनाफा इस Business से कमा सकते हैं।
जब तक आप कस्टमर कम है, तब तक आप कम सामान अपने स्टोर में रख सकते हैं जैसी आपकी कस्टमर बढ़ते हैं, वैसे वैसे आप अपना सामान भी बढ़ाकर अपने स्टोर को बड़ा कर सकते हैं।
एक ऐसा Business है जो आप कम पैसों में शुरू कर सकते हैं और इसमें आपको नुकसान की कोई भी नामोनिशान नहीं आने वाला है।
Affiliate marketing
affiliate मार्केटिंग एक ऐसा Business है जिसमें आप इन्वेस्ट करके और बिना इन्वेस्ट के जरिए भी इस से पैसा कमा सकते हैं।
अगर आप बहुत सारे लोगों को जानते हैं और अगर आप नहीं जानते हैं, तो अगर आपके पास उन्हें जानने का और वहां तक पहुंचाने का तरीका पता है तो आप इस Business में आ सकते हैं।
जो प्रोडक्ट लोगों को चाहिए उन्हें आप किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग साइट के जरिए affiliate लिंक भेजते हैं तो कंपनी आपको कुछ % के रूप में कमीशन दे देती है। (Upto 1% to 20%).
तो अगर आप लोगों के पास उनको जो चीज चाहिए उनके लिंक भेज सकते हैं, या आप के कहने पर कुछ लोग खरीदारी कर सकते हैं तो आप affiliate से बहुत सारा Business इकट्ठा कर सकते हैं।
Pani puri making
पानीपुरी (Pani puri )लोगों की काफी पसंद की चीज है।और बहुत सारे ऐसे भी लोग होते हैं जो इस रास्ते पर खाना पसंद करते हैं तो बहुत सारे लोग इसे घर में खाना पसंद करते हैं।
आप यह Business घर से शुरुआत कर सकते हैं। आप इसमें लगने वाला सारा सामान अगर आप टाइप करके लोगों को बेचना शुरू करते हैं तो आपके पास बहुत सारे लोग इसमें आ सकते हैं।
दूसरा तरीका यह है कि आप कुछ समय के लिए जब लोग इसे कुछ खास समय पर खाना पसंद करते हैं इसके लिए आप रास्ते पर इसे कहीं जगह शुरू करते हैं तो भी आपका अच्छा खासा Business इसने होने वाला है।
रुपए की लागत इसमें काफी कम आती है क्योंकि आपको जिस दिन जितना सामान बिकता है उतना ही आपको बनाना है इसकी वजह से आपके ज्यादा पैसे नहीं लगने वाले हैं।
ऐसे Business Ideas जिनकी मदद से आप कम पैसों में अपना Business बढ़ा सकते हैं ,और अच्छी खासी पैसों की कमी पूरी कर सकते हैं।
आपको Business में जानकर कैसा लगा यह हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। और जानकारी के लिए हमारे इस वेबसाइट को जरूर फॉलो करें। अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।