अगर आप व्हाट्सएप के नए अपडेट के बारे में जानना चाहते हैं तो व्हाट्सएप का एक नया अपडेट आया है जिसमें आप 7 दिन में मैसेज को गायब कर सकते हैं यानी 7 दिन के बाद आपका मैसेज ऑटोमैटिक अली वहां से रिमूव हो जाएगा चाहे वह मैसेज आपने किसी प्राइवेट में किसी को भेजा हो या वह मैसेज किसी ग्रुप पर भेजा है।
एक्टिवेट करने के लिए आपको सेटिंग में जाकर कुछ चेंज करने पड़ेंगे जो कि आप आगे देखें।
आपको इसे एक्टिवेट करने के लिए आप जिस ग्रुप या फ्रेंड के मैसेज को इस तरह से करना चाहते हैं उसके शिक्षण को ओपन करना है या नहीं कांटेक्ट में जाकर उसे ओपन करना है।
अब आपको उसके नंबर 3 डॉट्स दिखाई देंगे, क्लिक करने के बाद आपके सामने disappearing messages यह ऑप्शन दिखेगा जो पहले से ऑफ होगा।
इस ऑप्शन को आप ऑन करेंगे ।
अब इसके बाद अगर आप उस बंदे को या उस ग्रुप पर कोई भी मैसेज सेंड करते हैं तो 7 दिन के बाद वह ऑटोमेटिक वहां से रिमूव हो जाएगा।
तो आपको यह व्हाट्सएप का नया फीचर्स कैसा लगा व्हाट्सएप के नए फीचर्स को और जानने के लिए हमें जरूर फॉलो करें।