सेटेलाइट के जरिए लाइव हवा की दिशा कैसे देखें | Live satellite images cyclone | Live satellite Wind Direction
टेक्नोलॉजी में काफी ज्यादा तरक्की की है और इसी की वजह से हम आजकल बहुत सारी जानकारी कुछ सेकंड में और लाइव देख सकते हैं तो आज इस एक तरीके का इस्तेमाल किस तरह से करना है और उसका सबसे आसान तरीका कौन सा है इसके बारे में हम जानेंगे।सेटेलाइट के जरिए क्लाउड एरिया किस एरिया में है और हवा की दिशा किस एरिया में सबसे ज्यादा है कहां पर बारिश होने वाली है और हवा का केंद्र से किस तरह से फैल रही है आगे जाकर हवा कितनी ज्यादा होने वाली है इसका अंदाजा लगाने के लिए लाइव सैटेलाइट एक वेबसाइट आती है जिसकी मदद से हम यह सारी चीजें देख सकते हैं।
लाइव सैटेलाइट cloud और wind कैसे देखें।
- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में कोई भी एक ब्राउज़र खोलना है।
- गूगल क्रोम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- serch में https://zoom.earth/ आप इस वेबसाइट को सर्च करेंगे।
- वेबसाइट सर्च करते हैं आपके सामने कुछ ऑप्शन मिलते हैं जिनकी मदद आप अपना सही टारगेट चुन सकते हैं।
- इसमें आप हवा किस तरह से बह रही है यह देख सकते हैं।
- एरिया कितना है यह कैलकुलेट कर सकते हैं।
- एक जगह से दूसरी जगह तक का अंतर कितना है पता कर सकते हैं।
आपको यह वेबसाइट कैसे देखेंगे हमें कमेंट बॉक्स में बताएं इस वेबसाइट के बारे में आपको और कोई जानकारी चाहिए और और भी किसी जानकारी के बारे में आप जानना चाहते हैं तो भी नीचे कमेंट बॉक्स में बताएंगे हम आपको आपके कमेंट में पूछे गए सवालों के जवाब पूरी तरह से देने की कोशिश करेंगे। हमेशा नई जानकारी जानने के लिए इस वेबसाइट को फॉलो ।