मेरे मोबाइल में क्या खराबी है (Phone speed increase trick)
जब मोबाइल पुराना हो जाता है और मोबाइल को बहुत बार यूज करने से उसमें कुछ दिन में slow work करना शुरू कर देता है| मेरे मोबाइल में क्या खराबी है, तो हम इसमें देखेंगे कि किस तरह से मोबाइल को फास्ट बनाया जा सकता है.
मेरे मोबाइल में क्या खराबी है, पुरानी या नई मोबाइल को फास्ट बनाने के लिए आप नीचे दिए गए इस टेप को फॉलो करें.
मोबाइल को फास्ट कैसे बनाएं
- (How to make Phone Fast )सेटिंग में जाकर developer option को ऑन करें (developer mode को कैसे ऑन करना है इसकी पूरी सेटिंग नीचे हेडिंग में देखें)
- developer mode को एक्टिवेट करने के बाद आप developer option को ओपन करें
- डेवलपर मोड में आप को ओपन करने के बाद थोड़ा सा स्क्रोल करना है और नीचे के तीन ऑप्शन ढूंढने हैं
- Window animation scale.
- Transition animation scale..
- Animator duration scale.
- इन तीनों ऑप्शन को खोलकर आपको 5x, या ऑफ करना है.
इससे आपके ग्राफिक स्पीड में चेंज होंगे और आपका मोबाइल फास्ट वर्क करना शुरू हो जाएगा. आप भाइयों एक्स के बदले और भी कम कर सकते हैं आपके मोबाइल में जो भी आप को सबसे कम मिलता है आप उसी हिसाब से कर सकते हैं.
मोबाइल स्पीड बढ़ाने का तरीका
- जिन ऐप का इस्तेमाल आप नहीं करते उसे सेटिंग मैं जाकर उसे डिसएबल कर दे, जिसकी वजह से आपको ज्यादा रैम इस्तेमाल करने को मिलेगी.
- फाइल मैनेजर में जाकर डॉट फोल्डर नेम फोल्डर के आगे यानी जिस फोल्डर नेम के आगे डॉट लगा है , ऐसे सारे फोल्डर डिलीट करें.
- एंड्रॉयड फोल्डर में से इंपोर्टेंट डाटा निकालकर उसे भी डिलीट करें (यहां पर आपने जितना भी मोबाइल यूज़ किया है उसकी सारी हिस्ट्री स्टोर हुई होती है और इसी वजह से आपका फोन स्लो आ जाता है).
- इंटरनेट यूज करते समय बैकग्राउंड डाटा ऑफ रखें जिसकी वजह से एक समय एक ही आप चलने की वजह से आपका मोबाइल काफी सही तरीके से चलेगा
- मोबाइल में एंटीवायरस ऐप का इस्तेमाल ना करें क्योंकि यह ऐप हमेशा मोबाइल पर स्पीड इंक्रीज करने के लिए स्कैन करते रहते हैं और इसी की वजह से बार-बार स्कैनिंग की वजह से मोबाइल स्लो आ जाता है.
आपको इंस टिप्स का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल में बहुत सारे बदलाव देखने को मिलेंगे उसके स्पीड में आपको चेंजेज नजर आएगा.
इन स्टेप का इस्तेमाल करके आपका मोबाइल आगे से सही से स्पीड में काम करेगा और हैंग कम होगा आपका इसमें क्या अनुभव रहा नीचे कमेंट में बताइए और ऐसी और जानकारी के लिए हिंदी रिप्लाई डॉट कॉम को फॉलो करे.
developer option (mode) को कैसे ऑन करें ?
- सबसे पहले आपको सेटिंग में जाना है
- उसके स्क्रोल करके फोन about ऑप्शन को ओपन करना है
- फोन about ओपन करने के बाद आपको build Number का ऑप्शन मिलेगा
- इसे आप सात आठ बार दबएंगे तो आपका डेवलपर मोड ऑन हो जाएगा
- अब आपको एक स्टेप वापस आकर डेवलपर मॉड का एक अलग का ऑप्शन मिलेगा जिसे ओपन करना है
- इसमें आपको डेवलपर मोड़ के सारे ऑप्शन मिलेंगे.
you have any question comment below