This phone to another phone password lock

ANAND

This phone to another phone  password lock

 अगर आप जानना चाहते हैं कि एक मोबाइल से दूसरे किसी मोबाइल को किस तरह से लॉक कर सकते हैं साथ में ही उस मोबाइल पर  flash message और किस तरह से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल का डाटा क्लीन कर सकते हैं यानी डिलीट कर सकते हैं.


This phone to another phone  password lock


ज्यादातर देखा जाए तो यह नौबत मोबाइल गुम होने के बाद लगती है तो अगर आप अपना डाटा सिक्योर और किसी के हाथों में नहीं जाने देना चाहते तो आपको कुछ ऐसी ट्रिक यहां पर पता चलेगी जिसकी मदद से आप आपका खोया हुआ मोबाइल और अगर आपके पास का मोबाइल किसी और के पास चला गया है तो किस तरह से उस डाटा को सेब और सिक्योर रख सकते हैं.

This phone to another phone I password lock


तो अगर आप अपना डाटा और किसी एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल का डाटा डिलीट करना चाहते हैं तो आगे तक बने रहे.


How to erase mobile to another mobile data


अगर आप आपके पास है मोबाइल से किसी और मोबाइल का डाटा डिलीट करना चाहते हैं और उस डाटा को सेवर सिक्योर रखना चाहते हैं तो आप नीचे पर टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • आपको  google पर Find my device इस तरह से सर्च करना है गूगल का या खुद का ऑफिशियल प्रोडक्ट है तो आपको यह पहले ही रिजल्ट में मिल जाएगा.
  • इसके बाद आपको उस मोबाइल में Email है, उसी email  के साथ वहां पर लॉगिन हो जाना है.
  • जैसे ही आप वहां पर लॉगिन हो जाते हैं आपको दिस डिवाइस का डाटा डिलीट करना है या वह ईमेल और कौन-कौन से मोबाइल में कनेक्टेड है वह डिवाइस दिखाई देंगे.
  • आपको जिस डिवाइस का डाटा डिलीट करना है उस डिवाइस को सिलेक्ट करना है.
  • जैसे ही आप डिवाइस को सिलेक्ट करते हैं उसी के नीचे अगर आप ढूंढो तो आपको कुछ और ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें एक ऑप्शन होगा कि erase device.
  • Erase device पर क्लिक करके आप उस मोबाइल का सारा डाटा डिलीट कर सकते हैं.


इस तरह से आप उसके और भी ऑप्शन का लाभ उठाकर अपने मोबाइल में बहुत सारे चेंज कर सकते हैं.


आपको एक डिवाइस से दूसरा डिवाइस किस तरह से एक छोटा सा रिमोट कंट्रोल की तरह ऑपरेट कर सकते हैं यह कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं उम्मीद करते हैं कि आपको इससे काफी मदद मिलेगी.


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !