How to Book Bus Tickets Online हिदी मै जानकारी
आपने इससे पहले रेलवे टिकट और प्लेन टिकट ऑनलाइन बुक किए होंगे, और बड़ी आसानी से बिना लाइन लगे हुए कहीं जाने के लिए इस्तेमाल किया होगा.
अगर आपने इससे पहले ट्रेन और एरोप्लेन का टिकट बुक किया है तो यह ट्रिक आपको काफी आसान लगने वाला है.
और आपने इससे पहले कहीं पर भी टिकट बुक नहीं किया तो आप नीचे के टिप्स का इस्तेमाल करके बस टिकट बुक कर पाएंगे...
Book Bus Tickets Online
- सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर redbus.in इस वेबसाइट को खोलना होगा.
- वेबसाइट को खुलने के बाद यानी redbus.in का मेन पेज आपको form or to यह दो ऑप्शन दिखाएगा फॉर्म का मतलब है आप कहां से जाने वाले हैं और टू का मतलब है आप कहां तक जाने वाले हैं.
- तीसरा ऑप्शन आपको डेट का मिलता है आप किस दिन यात्रा करना चाहते हैं उस दिन की डेट चार्ज करके सर्च बसेस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने जितनी भी उस दिन जाने वाली बस एस है उसकी लिस्ट दिखाई देगी आप अपने टाइमिंग के हिसाब से किसी भी एक बस रिजल्ट पर क्लिक करके अपने यात्रा टाइम और बस बुक कर सकते हैं.
- बस को बुक करने के लिए आपको आपका अकाउंट redbus.in पर खोलना होगा इसके लिए आपको साइन अप इस तरह के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आने वाले सारे ऑप्शन को फील करके अपना अकाउंट बनाना है.
इस बनाए हुए अकाउंट से आप redbus.in पर अपनी यात्रा शुरू और खत्म करेंगे..
उम्मीद है क्या आपको यह इंफॉर्मेशन काफी अच्छी लगी होगी और आप इसका इस्तेमाल करेंगे.