Google map का इस्तेमाल कैसे करें | trikes use goggle map

ANAND

How to use Google map

गूगल मैप को कैसे यूज़ करें ?

अगर आप Google map को समझना चाहते हैं, और उसका यूज़ किस तरह से करना है जानना चाहते हैं ,तो इस आर्टिकल के साथ बने रहे|


Map का मतलब होता है नक्शा तो गूगल मैप यह एक ऐसा प्रोवाइडर है, जोकि satellite के जरिए नक्शा दिखाता है।

अगर आप जणांना चाहते कि आप के location पास मी ओर कोनसी चीझे यांनी ओर क्या क्या है ओर कितने दूर पर हे ये सब आप घर के अंदर से देख सकते है और साथ में पता लगा सकते है केसे वहा पर जाणा है |


अगर आपको एक जगह से दूसरी जगह पर जाना हो तो आप Google map का इस्तेमाल कर सकते हैं और आसानी से आप बिना कोई परेशानी के उस जगह पर पहुंच जाएंगे। और साथ में उस जगह पर जाने के लिए अलग-अलग रास्ते हैं, देख सकते हैं | 


आप अपनी चॉइस के हिसाब से रूट देख सकते हैं |

अगर आप किसी दूर की जगह जा रहे हैं तो एक बार आप Google map मैप का इस्तेमाल जरूर करें |


Google map आपको बताता है कौन से रास्ते पर कितनी भीड़ है, और इसी की वजह से आप उन रूट की जाने के बजाए दूसरा रूट ले सकते हैं





google map
Howto use google map



Google map का इस्तेमाल कैसे करें ?


तो देखते हैं कि गूगल मैप का इस्तेमाल कैसे किया जाता है|

Google map का इस्तेमाल, google map use karne ka tarika, google map use latitude longitude, google map use which satellite, google map use in website, google map use in html, google map use offline, google map use data, google map use in hindi, google map use gps, does google map use data, does google map use a lot of data, how much data google map use, does google map use gps, does google map use satellite,


इसके लिए आप play store से अपने मोबाइल में गूगल मैप को install करवा दीजिए, या कोई भी एक browser ओपन करके map. google.com ओपन करें |


आपके सामने Google Map का पेज open हो जाएगा |




  1. Map दिखाई देने के लिए आपका Internet speed अच्छा होना चाहिए और अगर आप का speed slow है तो अब थोड़ा सा इंतजार करें |
  2. अगर आप किसी और location पर जाना चाहते हैं तो आपको get direction पर click करना है |
  3. यहां पर आपको ए और बी ऐसे दो box दिखाई देंगे | A मैं आप कहां से जाना चाहते हैं वो डालेंगे और B में आप कहां पर जाना चाहते हैं उस location का नाम डालेंगे |
  4. इसके बाद आप get direction पर क्लिक करेंगे ,आपके सामने वहां तक जाने के लिए जितने भी रास्ते है वह दिखाई देंगे |
  5. अब Google फोर व्हीलर, टू व्हीलर और पैदल जाने के लिए कितना Time लगेगा वह भी आपको साथ में बताता है, बस आपको वहां पर click करना है |
  6. Google map के जरिए आप रास्ते में आने वाले जगह के बारे में भी जान सकते हैं |
  7. अगर आप travel करना चाहते हैं तो Google Map  आपको live traffic दिखाता है | जिसमें आपको कलर कोड के जरिए traffic कैसा है, बताया जाता है जिसमें green का मतलब होता है fast और red का मतलब होता है slow
  8. Live traffic के जरिए आप अपना रास्ता बदल सकते हैं , और अपने destiny के पास जल्द पहुंच सकते हैं | 


है ना आसाम | उम्मीद है , कि आगे से आप कहीं पर भी जाने के लिए Google Map का इस्तेमाल करेंगे |



अगर आप Google MAP के बारे में कोई और जानकारी जानना चाहते हैं तो नीचे COMMENT BOX में अपना massage जरूर लिखें | हम उसका Reply जरूर करेंगे और गूगल के किसी और प्रोडक्ट के बारे में जाने के लिए और नई तकनीकी इंफॉर्मेशन के लिए हमें फॉलो करें |

google map istamal,google map use karne ka tarika, google map use latitude longitude, google map use which satellite, google map use in website, google map use in html, google map use offline, google map use data, google map use in hindi, google map use gps, does google map use data, does google map use a lot of data, how much data google map use, does google map use gps, does google map use satellite,

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !