Top upcoming smartphone 2020 | upcoming mobile

ANAND

Top upcoming smartphone 2020

upcoming smartphone 2020 देखने को मिलेगा  जुलाई 2020 के बाद आने वाले smartphone.
तो अगर आपको जानना है कि आने वाले कौन-कौन से मोबाइल है तो इस के साथ आगे बने रहे|
मार्केट में बहुत सारे फोन 2020 में आने वाले हैं, और बहुत सारे फीचर उसमें देखने को मिल सकते हैं। बात करी हम इंडिया की तो उनमें चाइनीस ५९ एप्स देखने को नहीं मिलेंगे। तुझे देखते हैं लो कौन-कौन से फोन है जो 2020 में आगे जाकर देखने को मिलेंगे।



smartphon_New-smartphone_2020-smartphone-list
2020 upcoming smartphone list





  • Asus RIG  phone 3



 Asus RIG एक gaming smartphoe है , जिसमें आप काफी बेहतर तरीके से game खेल सकते हैं , तो जो लोग गेमिंग में ज्यादा इंटरेस्ट रखते हैं तो उनके लिए यह मोबाइल काफी खास होने वाला है। साथ में और भी दूसरी Application काफी बेहतर तरीके से इस मोबाइल में आप चला पाओगे। तू अगर आप एक ऐसा मोबाइल चाहते हैं तो बहुत ही जल्द यह मोबाइल लांच होने वाला है।
यह mobile काफी बजट में launched होने वाला है यानी किसके price काफी कम रहने वाली है। इसके अलावा असूस जेनफोन मैक्स। लेकिन काफी ज्यादा चांसेस है Asus RIG  phone 3


  • Motorola edge light/one fusion


Motorola one fusion काफी जल्दी मोबाइल lunch  होने वाला है और Motorola user के लिए काफी बजट फोन यह पहली बार होने वाला है तो अगर मोटरोला फोन के आप शौकीन है तुम बहुत ही जल्द motorola इसे लांच कर रहा है।


  • Oneplus nord

Oneplus की तरफ से Oneplus nord यह मोबाइल काफी जल्द मार्केट में देखने को मिल सकता है यह मोबाइल आने से पहले यानी इससे पहले काफी अलग नामों से popular हुआ था लेकिन अब यह confirm है इसका नाम Oneplus nord इसी नाम से launched होने वाला है।
अगर हम इसकी लॉन्च डेट की बात करें तो यह मोबाइल 10 जुलाई के बाद मार्केट में देखने को मिल सकता है तो देखती है कि यह मोबाइल उसी दिन लॉन्च होता है या नहीं।


  • Oppo Reno 4 series


Oppo की तरफ से ऐसी कोई official न्यूज़ नहीं है इस फोन के बारे में लेकिन यह मोबाइल बहुत सारी country में लॉन्च हो चुका है|
 अगर बात करें हम इंडिया की शायद बहुत ही जल्द यह मोबाइल India में देखने को मिल सकता है।


  • Poco m2 pro

Xiaomi की तरफ से Poco m2 pro काफी जल्द मार्केट में देखने को मिलेगा। इस मोबाइल के साथ xiaomi F1 इसके साथ काफी रेस लगी थी लेकिन अब यह कंफर्म है Poco m2 pro मार्केट में xiaomi की तरफ से लांच होगा।


  • Redmi

Redmi 9A , note 9 , k30 pro तो इन  3 फोन में से कोई भी दो फोन देखने को मिल सकते हैं। 
इनके Features के बारे में लांच होने के बाद ही पता चलेगा लेकिन बहुत जल्द यानी कि जुलाई 2020 में इनमें से दो फोन देखने को मिल सकते हैं Redmi की तरफ से |


  •  Realme

Realme C1 1 and realme 6s
Realme की तरफ से यह दो फोन कभी जल्द लॉन्च होंगे |
यानी यह भी फोन जुलाई 2020 मैं आपको देखने को मिल सकते हैं |
 अब देखते हैं कि दोनों फोन साथ में रिलीज होते हैं या अलग-अलग रिलीज होते हैं मार्केट में।


  • Pixel 4A


काफी सारे waiting के बाद यानी यह फोन काफी बार ढीले हो चुका है और यह भी फोन जुलाई 2020 में देखने को मिलेगा।
 India में जुलाई 2020 में आने के लिए फोन काफी कम चांस है इंडिया के लिए इसका वेट और करना पड़ेगा।


  • Vivo

Vivo x50 series काफी जल्द यह फोन मार्केट में देखने को मिलेगा। 
 Vivo की तरफ से 3 फोन ग्लोबली लॉन्च हो चुके हैं।
 तो देखते हैं कि इंडिया में यह फोन कब देखने को मिल सकता है। 
शायद ऐसा लगता है कि यह भी फोन जुलाई 2020 में देखने को मिलेगा।
 इस फोन के खास features है , camera काफी smooth footage देगा क्योंकि इसमें लगा है एक camera gimbal तो जितना चाहे उसे हिलाओ footage आपको smooth ही मिलेगी l
तो ये आपको dslr look देखने को  मिल सकता  है |


तो आप इनमें से कौन सा फ़ोन पसंद करेंगे जी कमेंट बॉक्स में जरूर बताई .साथ में आप कौन से फ़ोन का इंतज़ार कर रहे हैं वह भी बताई
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !